Advertisement

अजीबोगरीब शौक! पिंजड़े में सोना-डॉग स्टाइल में खाना और गले में पट्टा, क्यों ऐसे रहती है यह लड़की?

लड़की बाहर घूमने भी पट्टा बांधकर जाती है. लड़की का बॉयफ्रेंड उसका ध्‍यान रखता है. वह उसकी हर ख्‍वाहिश पूरी करता है. सोशल मीडिया पर इस कपल की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. हालांकि, कई लोग दोनों को ट्रोल भी करते हैं. क्योंकि लड़की को 'कुत्‍ते की तरह' रहना पसंद है.

जेना अपने बॉयफ्रेंड लॉरेंजो के साथ (Credit: Love Don't Judge / YouTube ) जेना अपने बॉयफ्रेंड लॉरेंजो के साथ (Credit: Love Don't Judge / YouTube )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

एक लड़की को 'कुत्‍ते की तरह' रहना पसंद है. वह कुत्‍ते के अंदाज में अपने गले में पट्टा बांधकर रखती है. पिंजड़े में सोती है और बाउल में खाना खाती है. बॉयफ्रेंड भी गर्लफ्रेंड के साथ 'डॉग ऑनर' के अंदाज में बिहेव करता है. इस लड़की और उसके बॉयफ्रेंड की लव स्‍टोरी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. 

जेना 21 साल की हैं, वह अपने बॉयफ्रेंड लॉरेंजो के साथ ऑस्टिन (अमेरिका) में रहती हैं. जेना इस तरह रहने को 'पपी प्‍ले' कहती हैं. Love Don't Judge यूट्यूब चैनल पर कपल की लव स्‍टोरी का वीडियो अपलोड किया गया है.

Advertisement

वीडियो में बताया गया कि जेना कुत्‍ते की तरह चलती हैं, बाउल से पानी पीती हैं. जमीन से मिट्टी भी खोदती  हैं. नदी में कुत्‍ते के अंदाज में ही छलांग भी लगाती हैं. वो कभी-कभी तो जूते या चप्‍पल भी फाड़ देती हैं.

जब जेना का घूमने का मन होता है तो खुद ही पट्टा लेकर आती हैं, फिर लॉरेंजो उन्‍हें घुमाने के लिए बाहर ले जाते हैं. आखिर वह ऐसा क्‍यों करती हैं? खुद जेना ने इसके पीछे की कहानी बताई. जेना ने कहा कि बचपन से ही उन्‍हें कुत्‍ते की एक्टिंग करना पसंद था. बचपन में भी वह कुत्‍ते की तरह दिखने वाली ड्रेस पहनती थीं. 

अब वह बिना कॉलर (पट्टा) के बाहर नहीं जाती हैं. जब वह पट्टे के साथ बाहर निकलती हैं तो खुद को ज्‍यादा सुरक्षित महसूस करती हैं. जेना ने कहा दुनिया में भले ही कोई मेरा नाम ना जानता हो, लेकिन मैं यह करना जारी रखूंगी. जेना घर के अंदर भी एक पिंजड़े में सोती हैं, उन्‍होंने कहा कि इस जगह रहना सबसे ज्‍यादा पसंद है. वहीं लॉरेंजो ने कहा कि उन्‍होंने जब यह पिंजड़ा देखा था तो वह हैरान रह गए थे. 

Advertisement

कपल ने कहा कि वह दुनिया की आलोचना की वजह से अपनी लाइफस्‍टाइल बदलने वाले नहीं हैं. जेना ने कहा कि मेरे हिसाब से लॉरेंजो सबसे अच्‍छे 'मालिक' हैं, मैं उनसे कुछ भी मांग सकती हूं. वह मेरा ध्‍यान रखते हैं. जेना ने कहा कि मैं सबसे 'लकी पपी' हूं.

वीडियो में कपल बाहर आउटिंग पर जाता हुआ भी दिखा, जहां लॉरेंजो ने 'डॉग ऑनर' की तरह कई चीजें फेंकी और जेना उन्‍हें उठाकर लाईं. 

अपने बॉयफ्रेंड के साथ जेना (Credit: Love Don't Judge / YouTube) 

पिछले साल हुई थी मुलाकात 
जेना अपने बॉयफ्रेंड और 'मालिक' लॉरेंजो से पिछले साल फोटोशूट के दौरान मिलीं. तब से ही दोनों साथ में हैं. पहली ही मुलाकात में दोनों लोग एक दूसरे को दिल दे बैठे. जेना ने ही उनको बताया कि उन्‍हें कुत्‍ते के अंदाज में रहना पसंद है. जेना ने कहा 'पपी प्‍ले' उनकी रिलेशनशिप में बहुत मायने रखता है.  

सोशल मीडिया पर कई बार कपल हुआ ट्रोल
सोशल मीडिया पर कई लोग कपल के इस अंदाज को खूब पसंद करते हैं, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं उनके इस बर्ताब की वजह से लोग नापसंद भी करते हैं. लोगों ने दोनों को कई मर्तबा ट्रोल भी किया है. कई वीडियो में जेना को लोग 'पागल' तक कह चुके हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement