Advertisement

6 साल पहले अचानक गायब हुई लड़की, रहस्य पर बना TV शो, अब वापस लौट आई

ये लड़की 2017 में अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद से उसकी तलाश की जाती रही. उसके पिता ने फेसबुक पेज के माध्यम से उसकी खोज जारी रखी. मगर किसी के हाथ कुछ नहीं लग रहा था.

कई साल से लापटा बेटी वापस लौटी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pixabay) कई साल से लापटा बेटी वापस लौटी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

ये कहानी पूरी तरह फिल्मी है. एक लड़की का 6 साल पहले अपहरण हुआ. उसके पिता तभी से उसकी तलाश में जुटे रहे. उन्होंने इसके लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. पिता के संघर्ष को देख हर कोई भावुक था. फिर इनकी कहानी को नेटफ्लिक्स के शो में दिखाया गया. अब इतने साल बाद इस पिता के लिए एक बड़ी खबर आई है. जो ये है कि उनकी बच्ची का पता चल गया है. ये मामला अमेरिका के कैरोलिना का है. 

Advertisement

इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, कायला अनबेहौन उस वक्त 9 साल की थी, जब उसकी मां हीथर अनबेहौन उसे अपने साथ कहीं ले गई. दरअसल 4 जुलाई 2017 को कायला अपनी मां से मिलने गई थी. जिसके पास उसकी फुल कस्टडी नहीं थी, हालांकि बेटी से मिलने का अधिकार था. जबकि कायला के पिता के पास उसकी फुल कस्टडी थी. 

नेटफ्लिक्स के शो में दिखी कहानी

जब कायला के पिता उसे उसकी मां के घर लेने गए, तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला. कई साल तक तलाश अभियान चलता रहा. मामला ठंडा पड़ गया. लेकिन कायला की कहानी भुलाई नहीं गई थी और इस कहानी को नेटफ्लिक्स की सीरीज 'अनसॉल्व्ड मिस्ट्रीज' में दिखाया गया. इसका टाइटल था, 'एबडक्टिड बाय अ पैरेंट' यानी अभिभावक द्वारा अपहरण. बीते महीने NCMEC (नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन) की तरफ से एज-प्रोग्रेशन तस्वीर जारी की गई. इसमें बताया गया कि 15 साल की होने पर कायला अब कैसी दिखती है.

Advertisement

पुलिस को स्टोर मालिक ने किया फोन

तभी एक स्टोर मालिक ने प्रशासन को बताया कि वो इस लापता बच्ची के बारे में जानता है. उसने एक स्थानीय शॉपिंग सेंटर में कायला को देखा था और नेटफ्लिक्स के शो की वजह से पहचान लिया. उसने पुलिस को फोन किया. बच्ची का पता चलने के बाद उसकी मां हीथर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर बच्ची को अगवा करने का आरोप है. कायला के पिता रयान ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. वह 'ब्रिंग कायला होम' यानी कायला को घर लाओ नाम से फेसबुक पेज चला रहे हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement