Advertisement

फिल्मी है ये Love Story! विदेश घूमने गई लड़की को हुआ होटल वाले से प्यार, और फिर...

50 साल पहले छुट्टियों में रोमांटिक अंदाज में कपल की मुलाकात ग्रीस में हुई थी. करीब तीन साल बाद इस कपल ने शादी कर ली. लड़की अमेरिका की रहने वाली थी और लड़का ग्रीस मे रहता था.

सुरा क्रच और हैरिस सेवास्‍टॉपल्‍स (Credit: Sura Sevastopoulos ) सुरा क्रच और हैरिस सेवास्‍टॉपल्‍स (Credit: Sura Sevastopoulos )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • लड़के ने होटल सस्ते में दिया था
  • चंद मुलाकात के बाद प्यार चढ़ा परवान

साल 1971 की बात है, सुरा क्रच नाम की लड़की ग्रेजुएट होकर घूमने के लिए अमेरिका से यूरोप पहुंची थी. इस दौरान वह ग्रीस भी गईं, जहां उनकी मुलाकात हैरिस सेवास्‍टॉपल्‍स से हुई. उन्‍होंने उनके साथ पांच दिन बिताए लेकिन उन पांच दिनों में यह कपल एक दूसरे के नजदीक आ गया और आज दोनों के रिश्‍तों को 5 दशक बीत चुके हैं.  

Advertisement

दरअसल, जब सुरा लंदन के पब में मौजूद थीं तो उन्‍होंने बातों-बातों में एक शख्‍स को बताया था कि वो ग्रीस घूमने जा रही हैं. इस शख्‍स ने सुरा को हैरिस के बारे में बताया था. उन्‍होंने कहा था कि हैरिस उनका दोस्‍त है, जो आपको ग्रीस में सस्‍ता होटल दिलवा देगा. हैरिस के पिता रेस्‍टोरेंट मालिक थे. 

करीब 5 दशक पहले इस कपल की मुलाकात ग्रीस में हुई थी. जब सुरा हैरिस से मिली तो दोनों की आदतें एक जैसी थीं. ऐसे में दोनों की खूब बनी. सुरा ने 'सीएनएन' से बात करते हुए कहा, 'मुझे ग्रीस से प्‍यार हो गया था, यह मेरे लिए बिल्‍कुल अलग दुनिया थी.'

हालांकि इतना घुलने-मिलने के बावजूद दोनों ही लोग रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नहीं थे. सुरा इसके बाद वापस अमेरिका लौट गई थीं. 

Advertisement

फिर सुरा और हैरिस एक दूसरे को लेटर लिखते रहे. अगले तीन साल तक दोनों 'लेटर-फ्रेंड' बने रहे. फिर साल 1974 में करीब तीन साल बाद दोनों की एक बार फिर से एथेंस (ग्रीस) में मुलाकात हुई. इस बार दोनों ने शादी करने का फैसला किया. हैरिस भी सुरा के साथ अमेरिका आ गए. हैरिस और सुरा की शादी ओहियो में हुई.

कुछ सालों बाद हैरिस के परिजनों के कहने पर उनकी दूसरी वेडिंग सेरेमनी ग्रीस में हुई. फिर उनके दो बच्‍चे हुए. साल 1971 में मिले इस कपल को अब 50 साल से अधिक का समय हो गया है. लेकिन आज भी इस कपल का प्‍यार जवां हैं. 

दादा-दादी भी बना है कपल 
सुरा अब आर्ट वर्ल्‍ड से जुड़ी हुई हैं. वहीं हैरिस ने म्‍यूजिक में करियर बनाया और वह कंस्‍ट्रक्‍शन से जुड़ा काम भी करते हैं. इन पचास सालों के दौरान वैसे इस कपल ने जीवन के कई उतार चढ़ाव देखें हैं. उनके बच्‍चे हुए हैं और दोनों दादा-दादी भी बने हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement