Advertisement

24 साल की लड़की के चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ, बोलीं- मैं इसके साथ बहुत खुश!

दाढ़ी-मूंछ आने पर कैसा लगता है? इस सवाल के जवाब में 24 साल की ये लड़की कहती है कि मैं इसमें सिक्योर फील करती हूं. लड़की के मुताबिक, पहली नजर में हर कोई उसे लड़का ही समझता है. हालांकि, जब लोगों को पता चलता है कि जिसे वो लड़का समझ रहे हैं वो असल में लड़की है तो वे चौंक जाते हैं.  

24 साल की इस लड़की का नाम इरज है. (फोटो- YT) 24 साल की इस लड़की का नाम इरज है. (फोटो- YT)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • लड़की ने इंटरव्यू में किया खुलासा
  • कभी शादी नहीं करने की बात कही

वैसे तो दाढ़ी-मूंछ पुरुषों को आती हैं, लेकिन अगर ये किसी लड़की के निकलने लगे तो लोगों का हैरान होना लाजिमी है. एक ऐसी ही 24 साल की लड़की है, जिसके बिल्कुल लड़कों की तरह दाढ़ी-मूंछ हैं. पहली नजर में हर कोई उसे लड़का ही समझ बैठता है. हालांकि, जब उन्हें पता चलता है कि जिसे वो लड़का समझ रहे हैं, असल में वो लड़की है तो वे चौंक जाते हैं.  

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि खुद लड़की को दाढ़ी-मूंछ रखना काफी पसंद है. उसने Syed Basit Ali के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया. बता दें कि हार्मोन्स डिसऑर्डर की वजह से कुछ लड़कियों के दाढ़ी-मूंछ आ जाते हैं.

24 साल की इस लड़की का नाम इरज है. वह पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. करीब 4 साल पहले उनके चेहरे पर हल्के बाल आने शुरू हुए. लेकिन जब उन्होंने इसे शेव कर दिया तो बाल ज्यादा उगने लगे और धीरे-धीरे उनकी घनी दाढ़ी-मूंछ हो गईं. 

बोलीं- दाढ़ी-मूंछ में सिक्योर फील करती हूं

दाढ़ी-मूंछ आने पर कैसा लगता है? इस सवाल के जवाब में इरज कहती हैं कि मैं इसमें सिक्योर फील करती हूं. लोगों के रिएक्शन के बारे में वो कहती हैं कि पहले तो लोग उन्हें पहचान नहीं पाते हैं क्योंकि बचपन से ही वो अधिकतर पैंट-शर्ट ही पहनती आई हैं. लेकिन अगर लोग पहचान लेते हैं कि मैं लड़की हूं तो वे हैरान रह जाते हैं. 

Advertisement

इरज के मुताबिक, उन्हें लड़के के गेटअप में रहना पसंद है. उनके माता-पिता भी उन्हें फुल सपोर्ट करते हैं. इरज का कहना है कि वो कभी शादी नहीं करेंगी. इसके लिए भी उनके माता-पिता राजी हैं. 

इरज कहती हैं कि उन्होंने डॉक्टर को दिखाया था, दवाई भी ली. जिसके चलते दाढ़ी-मूंछ बढ़ने की रफ्तार थम गई. हालांकि, अभी भी उन्हें हल्की दाढ़ी-मूंछ आती है. वो हंसते हुए कहती हैं कि जिन्हें यकीन ना हो वो मेरी दाढ़ी-मूंछ खींचकर चेक कर सकते हैं कि ये असली हैं या नकली.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement