Advertisement

इस लड़की को है पानी से एलर्जी, जानिए फिर कैसे होता है नहाना-धोना?

इंग्लैंड में एक लड़की को पानी से भयानक एलर्जी है. वो बताती हैं कि बारिश में भीग जाने के बाद 'चाकू से अपनी त्वचा खुरचने' का मन करता है.

इस लड़की को है पानी से एलर्जी (फोटो - Meta AI) इस लड़की को है पानी से एलर्जी (फोटो - Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

खाने पीने की चीजों से लेकर धूल और पानी सहित 40 से अधिक चीजों से एक लड़की को एलर्जी है.  इस दुर्लभ बीमारी के बावजूद वो काफी खुश रहती है. हालांकि, उसे हमेशा कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है और कुछ भी खाने, कहीं भी जाने या कुछ भी करने से पहले सतर्क रहना पड़ता है. 

19 वर्षीय क्लो रामसे को जन्म से ही बहुत सी खाद्य एलर्जी थी.  केले और आलू जैसे कुछ चीजों को खाने के बाद तो उसे एनाफाइलैक्टिक शॉक आ जाता था. हालांकि, बचपन में चले इलाज के कारण अब उन्हें एलर्जी की वजह से अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ता है. वर्तमान में रामसे के पास 40 चीजों की एक सूची है, जो उनके मुंह और गले में खतरनाक रूप से सूजन पैदा कर सकती हैं, या उनकी त्वचा पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है.

Advertisement

कई तरह के फलों से भी है एलर्जी
खाने वाली चीजों में केला कीवी, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी, ब्लूबेरी, नाशपती और अंगूर जैसे कई फल शामिल हैं. क्लोई को जून 2023 में 'पराग खाद्य सिंड्रोम' से पीड़ित पाया गया - पॉलिनेशन से बनने वाला कोई भी फल या सब्जी से एलर्जी होती है. इसमें मिठाई, फल और यहां तक ​​कि इत्र भी शामिल हैं.

पानी से एलर्जी सबसे असमान्य

क्लो को सबसे असामान्य एलर्जी पानी से है, जिसे एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया के नाम से जाना जाता है. बिना दवा के, नहाने से उसकी त्वचा पर पित्ती निकल आती है और बारिश में भीग जाने पर उसे 'चाकू से अपनी त्वचा को नोंचने की इच्छा होती है. क्लो ने कहा कि मुझे पहली बार एलर्जी के बारे में तब पता चला जब मैं छह महीने की थी और मेरी मां मुझे दूध पिलाना बंद करवा दी. अगर मुझे आलू या केले दिए जाते तो मैं नीली पड़ जाती और बेहोश हो जाती थी, लेकिन सौभाग्य से मुझमें होने वाले रिएक्शन अब उतने बुरे नहीं हैं.

Advertisement

जिंदगी भर लेना पड़ेगा इंजेक्शन
क्लो ने बताया कि एक दिन अचानक पानी से एलर्जी की समस्या  सामने आई. मुझे लगा कि मैंने कोई बॉडी वॉश इस्तेमाल कर लिया है, जिससे मुझे एलर्जी है, लेकिन यह और भी बदतर हो गई.जब भी मैं अपने हाथ धोती थी, तो मुझे बड़े-बड़े दाने हो जाते थे और ऐसा लगता था जैसे मेरी त्वचा पर चींटियां रेंग रही हों. मुझे अपनी एलर्जी का इलाज करने के लिए जीवन भर इंजेक्शन लेना पड़ेगा.

बचपन में हमेशा जाना पड़ता था अस्पताल
क्लो को याद है कि बचपन में उन्हें एपिपेन और दवा लेने के लिए बार-बार अस्पताल जाना पड़ता था. जब वह केला या आलू खाती थी तो उसे एनाफाइलैक्टिक शॉक हो जाता था और उसे तुरंत आपातकालीन कक्ष में ले जाया जाता था.  कुछ एलर्जी तो अब समाप्त हो गईं, जबकि नई एलर्जी उभर आईं - और अब मैं कोई भी फल नहीं खा सकती. 

पानी के संपर्क में आते ही त्वचा पर आ गए दानें
अक्टूबर 2022 में, जब उसकी त्वचा पानी के संपर्क में आई तो त्वचा पर दाने निकलने लगे.  उसकी प्रतिक्रियाएं कभी-कभी इतनी तीव्र होती थीं कि वह किसी और चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाती थी. उन्हें एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया (त्वचा पर पानी से होने वाली एलर्जी) का निदान दिया गया, लेकिन सौभाग्य से, पानी पीने से कोई समस्या नहीं हुई.

Advertisement

अब सिर्फ ऑक्सीजन से एलर्जी बाकी 
क्लो को एक्सेल स्प्रेडशीट पर ट्रैफिक लाइट कलर कोडेड सिस्टम का उपयोग करके यह रिकॉर्ड रखना होता है कि उसे कौन से खाद्य पदार्थों से एलर्जी है और कितनी गंभीर है. उन्होंने कहा कि अभी तक, किसी को भी जीवन भर यह इंजेक्शन नहीं दिया गया है. जाहिर है, मैं उन बदकिस्मत तीन प्रतिशत लोगों में से एक हूँ जो इससे पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए.मुझे इतनी सारी चीजों से एलर्जी है कि मेरे माता-पिता मजाक में कहते हैं, 'तुम्हें अगली बार किस चीज से एलर्जी होगी, ऑक्सीजन से?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement