Advertisement

गर्लफ्रेंड नहीं धोती थी शख्स का जुराब, भड़के बॉस ने दी जॉब से निकालने की धमकी

ब्रिटेन के क्रिस्टल शहर में एक शख्स के कई दिनों से जुराब नहीं धोने की वजह से उससे गंध आ रही थी जिससे बॉस का पारा चढ़ गया. गुस्साए बॉस ने शख्स कहा कि अगर तुम्हारी गर्लफ्रेंड तुम्हारे गंदे और बदबूदार जुराब नहीं धो सकती तो तुम ऑफिस मत आया करो.

(तस्वीर - Kennedy News and Media) (तस्वीर - Kennedy News and Media)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • गर्लफ्रेंड नहीं धोती थी शख्स का जुराब, कर्मचारी को सुननी पड़ी डांट
  • भड़के बॉस ने कर्मचारी को दी नौकरी से निकालने की धमकी

अगर एक ही जुराब को लगातार पहना जाए तो उससे बदबू आना स्वभाविक है. लेकिन ब्रिटेन में एक शख्स को जुराब की वजह से बॉस के सामने बेइज्जती का सामना करना पड़ा और डांट भी सुननी पड़ी. 

दरअसल ब्रिटेन के क्रिस्टल शहर में एक शख्स के कई दिनों से जुराब नहीं धोने की वजह से उससे गंध आ रही थी जिससे बॉस का पारा चढ़ गया. गुस्साए बॉस ने शख्स कहा कि अगर तुम्हारी गर्लफ्रेंड तुम्हारे गंदे और बदबूदार जुराब नहीं धो सकती तो तुम ऑफिस मत आया करो.

Advertisement

केन मूर नाम के ये व्यक्ति उस कर्मचारी का बहाना सुनकर अवाक रह गए.  केन इतने स्तब्ध थे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कर्मचारी के संदेश का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट कर दिया और यह वायरल हो गया. इस पर कई यूजर्स उस कर्मचारी की बेशर्मी पर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर और मैसेज में कर्मचारी ने अपने अपमान के लिए गर्लफ्रेंड को दोषी ठहराया और बताने लगा कैसे उसके जुराब नहीं धोने से उसे डांट खानी पड़ी. शख्स ने उस पोस्ट में अपनी प्रेमिका के लिए भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. कर्मचारी का नाम मचान था.

मचान ने दावा किया कि वह बिना जुराब के ऑफिस के अंदर नहीं जा सकता क्योंकि उसके जूते में "बड़े छेद" थे. इसके बाद उसने इसके लिए अपने बॉस से माफी मांग ली.

Advertisement

जबकि केन ने गुस्से में कहा कि उसकी जगह कोई और कर्मचारी होता तो वह उसे नौकरी से निकाल देते. उन्होंने बताया कि कर्मचारी को उस दिन  "कल मिलते हैं" कहकर दफ्तर से जाने के लिए कह दिया. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement