Advertisement

Viral Video: गर्लफ्रेंड को पहाड़ से दिया धक्का! ऊंचाई से गिरते हुए चीखकर बोली लड़की- मैं तुमसे...

कपल Bungee Jumping के लिए उंची पहाड़ी पर गए थे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद लड़की की हिम्मत जवाब दे गई. वीडियो देखकर लग रहा है कि वो बंजी जंपिग के लिए मेंटली तैयार भी नहीं हो पा रही थी.

बंजी जंपिग के दौरान लड़की को दिया धक्का (फोटो- YouTube) बंजी जंपिग के दौरान लड़की को दिया धक्का (फोटो- YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • बंजी जंपिग के लिए पहाड़ पर गए थे कपल
  • लड़की कूदने से डर रही थी, शख्स ने दिया धक्का

बंजी जंपिग (Bungee Jumping) के लिए गए एक कपल का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बंजी जंपिग के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को पहाड़ से धक्का देता है, लेकिन हवा में ही गर्लफ्रेंड कुछ ऐसा कहती है कि बॉयफ्रेंड चौंक जाता है. 

दरअसल, सैकड़ों फीट ऊंचे पहाड़ से जंप लगाने के बाद जब लड़की हवा में होती है, तो वो चीखकर ब्रेकअप का ऐलान कर देती है. बंजी जंपिंग के एडवेंचर के चक्कर में कपल का ब्रेकअप हो गया.

Advertisement

जब पहाड़ से लड़की को दिया धक्का 

हाल ही में इस वीडियो को ट्विटर पर @MorissaSchwartz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जहां वीडियो को 60 हजार से अधिक व्यू मिल चुके हैं. हालांकि, इस वीडियो को YouTube पर 2013 में अपलोड किया गया था. यूट्यूब पर इसे दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बॉयफ्रेंड ने सैकड़ों फीट ऊंची पहाड़ी पर ले जाकर गर्लफ्रेंड को बंजी जंपिग के लिए धक्का दिया, मगर जमीन पर आने से पहले ही गर्लफ्रेंड ने चीखते हुए कहा- मैं तुमसे ब्रेकअप कर रही हूं. 

कपल बंजी जंपिग के लिए उंची पहाड़ी पर गए थे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद लड़की की हिम्मत जवाब दे गई. वीडियो देखकर लग रहा है कि वो बंजी जंपिग के लिए मेंटली तैयार भी नहीं हो पा रही थी, क्योंकि इतनी ऊंचाई से छलांग लगाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. 

Advertisement

लेकिन बॉयफ्रेंड ने उसे पूरी तरह तैयार होने से पहले ही पहाड़ी से जोर का धक्का मारा और अगले ही पल लड़की हवा में तैरती नजर आने लगी. हालांकि, लड़की ने सुरक्षा के सारे उपकरण पहन रखे थे. मगर वो इतना डर गई थी कि उसने हवा में झूलते हुए ही ब्रेकअप का ऐलान कर दिया. ये सुनकर बॉयफ्रेंड हंसने लगता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement