Advertisement

जिसे अपना प्यार समझा, उस महिला ने युवक का सबकुछ लूटा!

करीब तीन महीने महिला से चैट करने के बाद शख्स उससे मिलने विदेश गया था. लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसके साथ धोखा हो गया. महिला ने उससे 5 लाख रुपये लूट लिए और फिर रफ़ूचक्कर हो गई. शख्स ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस महिला की तलाश में जुटी है.

पहली मुलाकात में शख्स को मिला धोखा (सांकेतिक फोटो- गेटी) पहली मुलाकात में शख्स को मिला धोखा (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

एक शख्स ऑनलाइन बनीं महिला मित्र से मिलने विदेश गया. लेकिन वहां महिला मित्र ने उससे करीब 5 लाख रुपये लूट लिए. महिला मित्र ने दोस्त के साथ मिलकर शख्स के साथ लूटपाट की. मामले में शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

डेली मेल के मुताबिक, अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहने वाले एडुआर्डो विलारियल हाल ही में एक महिला से मिलने के लिए कोलंबिया के सांता मार्टा गए थे. तीन महीने पहले ही इस महिला से उनकी ऑनलाइन मुलाकात हुई थी. 

Advertisement

लेकिन विलारियल जब महिला से मिलने कोलंबिया पहुंचे तो उनके साथ धोखा हो गया. महिला ने उनसे कैश और मोबाइल फोन लूट लिए. विलारियल ने बताया कि उनसे 6,000 डॉलर (करीब 5 लाख रुपये) लूट लिए गए. उनका मोबाइल भी छीन लिया गया.  

घटना को लेकर विलारियल ने कहा- मैं उस महिला से एक सीरियस रिलेशनशिप बनाना चाहता था, लेकिन उसने मुझे लूट लिया. मैं क्रिसमस पर उससे मिलने गया था. 

मेरे पास जो कुछ भी था, सब ले लिया

अपनी मुलाकात को लेकर विलारियल ने बताया- मैं सोशल मीडिया के जरिए महिला से मिला था. हम 3 महीने से बातें कर रहे थे. इसी बीच मिलने और रोमांस शुरू करने के लिए इस यात्रा की योजना बनाई, लेकिन उसने मुझे बेवकूफ बना दिया. मुझे धोखा देने में दो महिलाएं शामिल थीं. वो गंभीर और सभ्य दिख रही थीं लेकिन जब मैं सांता मार्टा पहुंचा तो उन्होंने मेरे पास जो कुछ भी था वह सब ले लिया. 
 
हालांकि, लूट कैसे हुई, इस बारे में विलारियल ने कुछ नहीं बताया. उन्होंने पुलिस में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

Advertisement

अपने साथ हुई इस घटना को लेकर विलारियल काफी निराश हैं. उन्होंने कहा- इस स्थिति ने मुझे बहुत निराश किया है. मुझे नहीं पता कि क्या करना है या किसके पास जाना है. विलारियल कहते हैं कि सोशल मीडिया पर दोस्ती करने से पहले लोगों को सावधान रहना चाहिए.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement