
जब कभी हम कहीं घूमने जाते हैं तो बाहरी होने के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट के किराए से लेकर छोटी- मोटी चीजों की खरीदारी करते हुए खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं. अक्सर लोग कहते भी हैं कि बाहरी समझकर ज्यादा दाम लगा दिया है. वहीं विदेश में यात्रा करते हुए तो लोगों को और भी ज्यादा ठगी का समाना करना पड़ जाता है. अमेरिका के विस्कॉनसिन की जुड़वां बहनों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ या यूं कहें कि कुछ ज्यादा ही हो गया.
बोट पर ऑर्डर किया एक प्लेट पास्ता
लड़कियों ने टिकटॉक पर जो किस्सा शेयर किया उससे लोग हैरान हैं. फ्रांस घूमने पहुंचीं स्पेन के मैड्रिड के ट्रैवल इंफ्लूएंसर कैसिडी (Cassidy) और लिआ आर्मब्रस्टर (Leah Armbruster) ने रविवार को टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "आप जीते हैं और आप सीखते हैं." वीडियो में ये बहनें कॉलेज के कुछ दोस्तों के साथ थी. यहां एक बोट रेस्टोरेंट से इन्होंने जो फूड ऑर्डर किया उसके चलते उनका दिमाग खराब हो गया. लड़कियों ने बताया कि हमने सोचा क्यों न एक प्लेट पास्ता मंगाया जाए और हम सब शेयर करके खा लेंगे.
बिल देखकर उड़े होश
उन्होंने बोट के रेस्टोरेंट से लोबस्टर पास्ता ऑर्डर किया. उन्हें लगा कि पास्ता सामान्य रेट का ही होगा लेकिन जब एक घंटे बाद उनका ऑर्डर आया तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया. दरअसल, इसके साथ जो बिल लड़कियों को पे करने के लिए कहा गया वो इतना ज्यादा था कि लग रहा था कि शायद बिल में कोई गलती हुई है. रेस्टोरेंट ने कुल $530 (लगभग 44 हजार रुपये) का बिल बनाया था. जी हां, आपने सही पढ़ा- एक प्लेट पास्ता का बिल 44 हजार रुपये.
'तुम्हारे साथ तो लूट हुई है'
बिल को लेकर लड़कियों की रेस्टोरेंट वालों से बहस हो गई. यहां तक कि लोकल लोगों ने भी लड़कियों का ही समर्थन किया लेकिन बहसबाजी से थक हारकर ग्रुप में से एक ने पूरा पेमेंट कर दिया. बहनों के इस पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- तुम्हारे साथ तो लूट हुई है. एक अन्य ने लिखा- आपको पहले कीमत पता कर लेनी चाहिए थी. एक यूजर ने लिखा- ये पास्ता तुम्हारी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती था. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि दूसरे देशों में यात्रा करने पर पहले भी लोग इस तरह की ठगी का शिकार होते रहे हैं.