Advertisement

महिला के प्राइवेट पार्ट में उठा तेज दर्द, पता चला 4 साल से फंसा है कांच का ग्लास!

45 वर्षीय महिला के प्राइवेट पार्ट से ऑपरेशन के जरिए कांच का गिलास निकाला गया, जिसे देखकर डॉक्टर्स भी दंग रह गए. ये गिलास पिछले चार साल से उसे दर्द दे रहा था.  

महिला के शरीर से निकला कांच का गिलास (Photo: Ahmed Chaabouni) महिला के शरीर से निकला कांच का गिलास (Photo: Ahmed Chaabouni)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • ट्यूनीशिया की रहने वाली है महिला
  • डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला कांच का गिलास

ट्यूनीशिया में 45 वर्षीय महिला के प्राइवेट पार्ट से ऐसी चीज ऑपरेशन के जरिए निकाली गई, जिसे देखकर डॉक्टर्स भी दंग रह गए. दरअसल, महिला प्राइवेट पार्ट में तेज दर्द होने पर डॉक्टरों के पास गई थी. जांच के बाद पता चला कि उसके ब्लाडर में कांच का गिलास फंसा हुआ था, जो कि पिछले चार साल से उसे दर्द दे रहा था.  

Advertisement

nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को अक्सर प्राइवेट पार्ट में हल्के दर्द की शिकायत रहती थी. उसे बार-बार बाथरूम जाना पड़ता था. उसे लगा कि ये यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) है. लेकिन जब उसका दर्द असहनीय हो गया तो वो भागकर डॉक्टरों के पास पहुंची. 

चेकअप में पता चली ये बात

चेकअप में पता चला कि महिला को कोई इंफेक्शन नहीं है, बल्कि उसके शरीर में 8 सेंटीमीटर चौड़ा ब्लाडर स्टोन है. ये ब्लाडर स्टोन एक कांच का ग्लास था जो महिला के प्राइवेट पार्ट से ब्लाडर तक पहुंच गया था. हैरानी की बात ये है कि ये कांच का ग्लास पिछले 4 सालों से महिला के शरीर में मौजूद था. 

फिलहाल ओपन सर्जरी के जरिए इसे बाहर निकाल लिया गया और महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि ये ऑपरेशन साल 2021 के अंत में हुआ था, लेकिन अभी सोशल मीडिया में ऑपरेशन की कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद इसकी चर्चा हो रही है. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने खुलासा किया था कि उसने कई साल पहले पीने के गिलास को सेक्स टॉय के रूप में इस्तेमाल किया था. हालांकि, ऑपरेशन करने वाले Sfax शहर के Habib Bourguiba अस्पताल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement