Advertisement

दादी बनने की इतनी खुशी! कूद- कूदकर इतना नाची कि गिर पड़ी महिला, VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक कपल जैसे ही अपने माता पिता को बताया है कि वह दादा- दादी बनने वाले हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. होने वाली दादी तो खुशी से इतना झूमती है कि गिर ही जाती है.

फोटो- goodnewsmovement@Instagram फोटो- goodnewsmovement@Instagram
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

माता पिता बनना अपने आप में खूबसूरत अनुभव होता है लेकिन दादा दादी बनने की भी अलग ही खुशी होती है. अक्सर कपल प्रेग्नेंसी की खबर देते हुए होने वाले दादा- दादी को अनोखा सरप्राइज दे देते हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने सास- ससुर को ऐसा ही सरप्राइज दिया.

'जोर से चीखी और कूदने लगी'

Advertisement

इंस्टाग्राम पर @goodnewsmovement नाम के अकॉउंट पर शेयर किए गए वीडियो में सबसे पहले दिखता है कि महिला के सास- ससुर कुछ सामान लेकर घर में घुस रहे हैं. घर की सजावट देखकर वह थोड़ी देर के लिए स्तब्ध रह जाते हैं. इसके बाद उन्हें अचानक समझ आता है कि उनकी बहू प्रेग्नेंट है. खुशी से महिला की सास जोर से चीखती है और कूदने लगती है. दूसरी ओर ससुर खुशी से अपनी बहू को गले लगा लेता है.

कूदते- कूदते गिर पड़ी

लेकिन वीडियो में आगे दिखता है कि सास तो अपने खुशी को कंट्रोल ही नहीं कर पा रही. वह लगातार ताली बजा-बाजकर कूदे जा रही है और नाच रही है. मानो उसे यकीन ही नहीं हो रहा कि वह दादी बनने वाली है. अचानक कूदते कूदते वह नीचे रखे बैग से टकराती है और बुरी तरह गिर जाती है और घर वाले मिलकर उसे उठाते हैं. महिला का मुस्कुराहट तो थमने का नाम ही नहीं ले रही. 

Advertisement

'इतनी खुश है कि इसे दर्द भी नहीं होगा' 

वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- ये कितनी मजेदार दादी बनेगी. एक अन्य ने लिखा- ये दादी इतनी खुश है कि गिरने पर इसे किसी चोट का एहसास भी नहीं हो रहा है. एक यूजर ने लिखा- मैं भी इसी तरह की मस्त मौला दादी बनना चाहती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement