Advertisement

गोल्ड मेडल की दावेदार महिला खिलाड़ी, बोल्ड फोटोज से आई चर्चा में

अलीशा न्‍यूमैन (Alysha Newman) ने '2018 गोल्‍ड कोस्‍ट कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स' में पोल वॉल्‍ट इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीता था. इस बार वो बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में पोल वॉल्‍ट के अलावा 100 मीटर बाधा दौड़ में भी हिस्‍सा ले रही हैं. खेल की दुनिया से इतर वो अपने बोल्‍ड लुक्‍स के लिए काफी फेमस हैं. इंस्‍टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हैं.

अलीशा न्‍यूमैन ने 2018 के कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में पोल वॉल्‍ट इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीता था (AFP) अलीशा न्‍यूमैन ने 2018 के कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में पोल वॉल्‍ट इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीता था (AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST
  • कनाडा का प्रतिनिधित्‍व कर रही हैं अलीशा न्‍यूमैन
  • बर्मिंघम में हो रहे है कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 का आगाज बर्मिंघम में हो चुका है. 28 जुलाई से शुरू हुए ये गेम्‍स 8 अगस्‍त तक चलेंगे. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में कनाडा की एक महिला खिलाड़ी काफी सुर्खियों में है. इसकी वजह है उनका बेलौस अंदाज. यह खिलाड़ी इंटरनेट पर अपने बोल्ड फोटोज शेयर करती रही हैं. बोल्ड फोटोज की वजह से वो सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, वह कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में गोल्ड जीत सकती हैं.

Advertisement

कनाडा की इस महिला खिलाड़ी का नाम अलीशा न्यूमैन (Alysha Newman) है. वह पोल वॉल्‍ट इवेंट में हिस्‍सा लेने के लिए बंर्मिंघम पहुंची हैं. इसके अलावा 100 मीटर बाधादौड़ में भी वो हिस्‍सा लेंगी.

अलीशा को कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की सबसे पॉपुलर एथलीट कहा जा रहा है. 2021 में उनका नाम मैक्सिम की 100 खूबसूरत महिलाओं की लिस्‍ट में शामिल था. '2018 गोल्‍ड कोस्‍ट कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स' में अलीशा ने पोल वॉल्‍ट इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीता था. ऐसे में वो इस साल भी इस इंवेंट के लिए फेवरेट हैं. 

पिछले साल उन्‍होंने एक इनरवियर ब्रांड के लिए विज्ञापन किया था. तब उन्‍होंने कहा था-'यदि हम खुद को आगे नहीं बढ़ाते हैं, बाधाओं को नहीं तोड़ते हैं... तो इससे कुछ होगा तो नहीं... लेकिन हम सच्‍चाई से काफी दूर रहेंगे.महिला और एथलीट होने के नाते मैं हर दिन जिंदगीभर रुकावटों को तोड़ती रहूंगी.' 

Advertisement

6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं इंस्‍टाग्राम पर
खेल के इतर भी अलीशा काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर वह बोल्‍ड फोटोज शेयर करती हैं. इससे उनकी काफी कमाई होती है. अलीशा न्‍यूमैन इंस्‍टाग्राम पर भी खास पॉपुलर हैं. यहां उनके 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह बोल्ड फोटोज देखने के लिए फैन्स से पैसे भी चार्ज करती हैं.

एक तरफ सोशल मीडिया पर इस स्‍टार की तूती बोल रही है. वहीं, खेल के मैदान में उनका हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. हाल में हुए वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में वो पोल वॉल्‍ट इवेंट में क्‍वालिफाई नहीं कर पाई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement