Advertisement

लद्दाखी पोशाक में तेंदुआ, वाद्य यंत्र बजा रहा बाघ, परेड निकाल रहे वन्यजीव... गणतंत्र दिवस पर Google का खास 'Doodle'

गूगल ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शानदार डूडल बनाया है, जिसमें लद्दाखी पोशाक में एक हिम तेंदुआ दिख रहा है. इसके बगल में दो पैरों पर खड़े एक बाघ को वाद्य यंत्र पकड़ें दिखाया गया है.

REPUBLIC DAY 2025 REPUBLIC DAY 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर कर्तव्य पथ पर आज 10.30 बजे से परेड शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिआंतो समारोह का हिस्सा होंगे. इस खास मौके पर गूगल ने 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शानदार डूडल बनाया है, जिसमें लद्दाखी पोशाक में एक हिम तेंदुआ दिखाया गया है. इसके बगल में दो पैरों पर खड़ा एक बाघ वाद्य यंत्र पकड़ें खड़ा है.

Advertisement

Google भी सेलिब्रेट कर रहा गणतंत्र दिवस
Google के डूडल में भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर उड़ता हुआ और पारंपरिक पोशाक में एक हिरण, जो हाथ में एक औपचारिक छड़ी लेकर चलता दिख रहा है. इस खास डूडल में 'GOOGLE' के छह अक्षरों को कलात्मक ढंग से थीम में पिरोया गया है, जिससे यह 'वन्यजीव परेड' की तरह दिख रहे हैं. भारत रविवार को एक गणतंत्र के रूप में अपने 75 वर्ष पूरे होने पर कर्तव्य पथ पर अपनी सैन्य शक्ति और जीवंत सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेगा. समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सोलह झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां शामिल होंगी. मध्य प्रदेश की झांकी में प्रोजेक्ट चीता और कुनो नेशनल पार्क को दर्शाया जाएगा.

खास मौके पर वन्यजीव कर रहे परेड
गूगल की वेबसाइट पर डूडल के विवरण में कहा गया है, "यह डूडल भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है, जो राष्ट्रीय गौरव और एकता का अवसर है. इस कलाकृति को पुणे के कलाकार रोहन दाहोत्रे ने बनाया है. इसमें कहा गया है कि परेड में दिखाए गए जानवर भारत के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं. डूडल में लद्दाख क्षेत्र की पारंपरिक पोशाक पहने हुए एक हिम तेंदुआ दिखाया गया है जो हाथ में रिबन पकड़े हुए दो पैरों पर चल रहा है, इसके बगल में एक बाघ को भी दो पैरों पर खड़ा दिखाया गया है, जिसके हाथ में एक संगीत वाद्ययंत्र है. उड़ता हुआ एक मोर और पारंपरिक पोशाक पहने हुए एक मृग हाथ में एक औपचारिक छड़ी लेकर चल रहा है, ये सभी डूडल में चलते हुए दिखाए गए अन्य जानवरों में से हैं.

Advertisement

कर्तव्य पथ पर निकलेंगी झांकियां
आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेंगी. इस साल के गणतंत्र दिवस के समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिआंतो मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हुए हैं. आज, भारत की संस्कृति और सेना की ताकत का प्रजेंटेशन किया जाएगा.  प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण 'फ्लाई-पास्ट' होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना के विमानों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा. देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और एडवांस मिलिट्री क्षमताओं का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया जाएगा, जो देश की ताकत और अखंडता को रिप्रजेंट करेगा. कर्तव्य पथ पर आज 10.30 बजे से परेड शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिआंतो समारोह का हिस्सा होंगे.भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाओं और डीआरडीओ से लेकर कई राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement