Advertisement

फेरों से सुहागरात तक दूल्हे ने बनाईं Reels, यूजर्स बोले- फिल्मी दुनिया से बाहर निकलो

लोग अब शादी समारोह के बीच भी ऐसा करने लगे हैं. वो भी अपनी ही शादी में. एक ऐसे ही शख्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लोग उसे रील वाला दूल्हा कह रहे हैं.

शख्स ने अपनी पूरी शादी के दौरान बनाईं रील (तस्वीर- इंस्टाग्राम) शख्स ने अपनी पूरी शादी के दौरान बनाईं रील (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

सोशल मीडिया पर इस वक्त रील बनाने का चलन काफी बढ़ गया है. कभी लोग इस काम को केवल अपने खाली वक्त में ही किया करते थे, लेकिन अब लगभग कुछ भी काम करते वक्त रील बनाने लगते हैं. कोई सड़क पर चलते वक्त रील बनाता है, तो कई रेलवे स्टेशन के बाहर डांस करते हुए. हैरानी की बात ये है कि लोग अब शादी समारोह के बीच भी ऐसा करने लगे हैं. वो भी अपनी ही शादी में. एक ऐसे ही शख्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लोग उसे रील वाला दूल्हा कह रहे हैं.

Advertisement

इस शख्स ने अपनी पूरी शादी के दौरान रील बनाई हैं. उसने अपनी पत्नी को मांग में सिंदूर भरते वक्त से लेकर सुहागरात तक की रील बनाई है. सोशल मीडिया यूजर्स इस शख्स को सलाह दे रहे हैं कि उसे फिल्मी दुनिया से बाहर आ जाना चाहिए.

इस शख्स के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हालांकि उसके वीडियो को कई अन्य प्लैटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर memecentral.teb नाम के पेज पर वीडियो शेयर कर उसके टैक्स्ट में लिखा गया है, 'रील या रियल शादी? भारतीय शादी समारोह पर रील हावी होने लगी है, इंटरनेट यूजर्स ने रीति-रिवाजों के अपमान की आलोचना की.'

शख्स ने शादी पर कई रील बनाईं (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इस दूल्हे का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि रिती रिवाजों के दौरान रील बनाना ठीक नहीं है. सपोर्ट करने वाले लोगों का कहना है कि ऐसा करके शख्स केवल अपनी पत्नी के प्रति प्रेम का इजहार कर रहा है. वहीं कुछ लोगों ने दुल्हन के गुलाबी सिंदूर पर कमेंट किया है. लोगों का कहना है कि सिंदूर तो लाल ही अच्छा लगता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement