Advertisement

शादी से ठीक पहले दूल्हा हुआ गायब, फिर भी दुल्हन ने निभाईं रस्में!

दूल्‍हा शादी वाले दिन ही गायब हो गया. जबकि उसी ने शादी के लिए लड़की को प्रपोज किया था. दूल्‍हे के गायब हो जाने के बाद दुल्‍हन हैरान रह गई. हालांकि, आखिरी समय तक उसे उम्‍मीद थी कि दूल्‍हा वापस आएगा. पर, उसकी उम्‍मीदों पर पानी फिर गया. लेकिन दुल्हन ने शादी के प्रोग्राम कैंसिल नहीं किए.

वेल्‍स की रहने वाली काइली स्‍टीड की शादी 15 सितंबर को होनी थी (Kayley Stead / Instagram) वेल्‍स की रहने वाली काइली स्‍टीड की शादी 15 सितंबर को होनी थी (Kayley Stead / Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

शादी वाले दिन दूल्‍हा अचानक भाग गया. यह सुनकर दुल्‍हन हैरान रह गई. उसका एकबारगी तो दिल टूट गया, लेकिन फिर उसने शादी के सारे कार्यक्रम बिना दूल्‍हा के पूरे किए.

यहां तक उसने शादी के फोटो भी बिना दूल्‍हे के क्लिक करवाए. हैरानी की बात यह है कि होने वाले दूल्‍हे ने ही लड़की को प्रपोज किया था.

ब्रिटेन के वेल्‍स की रहने वाली काइली स्‍टीड की शादी 15 सितंबर को होनी थी. इस शादी के आयोजन पर करीब 10 लाख रुपये खर्च किए गए थे.

Advertisement

लेकिन तभी, काइली को पता चला कि दूल्हा भाग गया है. यह सुनकर काइली का दिल टूट गया. लेकिन, इसके बावजूद उन्‍होंने मेहमानों के सामने तमाम रस्‍में, प्रोगाम पहले के मुताबिक ही किए. 

पेशे से इंश्‍योरेंस क्‍लर्क काइली ने बताया कि दूल्‍हे का 4 बजे तक इंतजार किया. उससे कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

आखिर वह शादी करने से पीछे क्‍यों हट गया? इस बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है. काइली ने बताया कि जैसे ही उन्‍हें पता चला कि वह नहीं आ रहा है, वह परेशान हो गई थीं.

काइली और उनके एक्‍स-बॉयफ्रेंड के बीच रिलेशनशिप की शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई थी. इस एक्‍स-बॉयफ्रेंड ने ही अगस्‍त 2020 में काइली को प्रपोज किया था. 

शादी से ठीक एक दिन पहले काइली और उनकी दोस्‍त AirBnB हॉलिडे होम्‍स में जश्‍न मना रहे थे, वहीं दूल्‍हे और उनके दोस्‍त पास में ही पार्टी कर रहे थे. 

Advertisement

काइली ने बताया- मैंने और दूल्‍हे ने यह फैसला किया था कि शादी के एक दिन पहले बात नहीं करेंगे. ऐसे में उन्‍हें इस बात की बिल्‍कुल भी जानकारी नहीं हैं कि उसकी तरफ से क्‍या हुआ?

काइली ने बताया कि दूल्‍हे के एक दोस्‍त ने उनकी दोस्‍त को फोन कर बताया कि वह जा चुका है. काइली के फोन में भी होने वाली सास की मिस्ड कॉल पड़ी हुई थी. जब काइली ने पलटकर फोन किया तो उन्होंने कहा कि वह भाग गया है. 

हालांकि, इसके बाद भी काइली को उम्‍मीद थी कि वह वापस आ जाएगा. काइली के मुताबिक, अक्‍सर जब एक्‍स-बॉयफ्रेंड नर्वस होता था तो वह घूमने या ड्राइव करने के लिए चल जाता था. लेकिन, जैसे-जैसे समय बीत रहा था काइली की उम्‍मीद भी कम होती जा रही थी. एक समय ऐसा आया जब वह सुबक-सुबकर रोने लगीं.

इस दौरान दूल्‍हे का परिवार भी जा चुका था. लेकिन, फिर काइली ने सब कुछ तय प्‍लान के मुताबिक किया. वह सब कुछ जो उन्‍होंने शादी के तय प्रोग्राम में शामिल किया था.

काइली ने अपने पिता, भाइयों और दूल्‍हे के दोस्‍तों के साथ डांस भी किया. वैसे अगर काइली का दूल्‍हा नहीं भागता तो दोनों को टर्की में हनीमून पर जाने का प्‍लान था.

Advertisement

इस घटना के बाद काइली के दोस्‍तों ने उनके लिए GoFundMe पर क्राउडफंडिंग के लिए एक पेज भी बनाया. ताकि, शादी के दिन जो उनका खर्चा हुआ उसकी कुछ भरपाई हो सके. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement