
शादियों का सीजन चल रहा है, और सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि इतनी भी जल्दी क्या थी भाई! शादी थी, कोई ऑफिस नहीं, जहां बायोमेट्रिक अटेंडेंस न लगाने पर सैलरी काट ली जाती है. यहां बात एक दूल्हे की हो रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक दूल्हा अपनी ही बारात से पीछे छूट गया और उसे पकड़ने के लिए पैदल दौड़ लगानी पड़ी. वजह थी भारी ट्रैफिक जाम, जहां बारात तो आगे बढ़ गई, लेकिन बेचारा दूल्हा पीछे रह गया.
वीडियो देख लोग लोटपोट!
इंस्टाग्राम यूजर Shaurya Dawar ने यह मजेदार वीडियो शेयर किया, जो अब जबरदस्त वायरल हो रहा है. इसे अब तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, वीडियो कहां का है, यह कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन इसमें एक दूल्हा शाही पोशाक में ट्रैफिक जाम में फंसा नजर आ रहा है.इस बीच बारात आगे बढ़ चुकी है, और बेचारे दूल्हे को पैदल ही दौड़ लगानी पड़ी. यही नजारा लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर रहा है.
देखें वीडियो
ट्रैफिक हर लव स्टोरी का सबसे बड़ा विलेन है
वीडियो पर कमेंट्स की झड़ी लग गई. किसी ने कमेंट करते हुए लिखा कि अपनी ही शादी में रिजेक्ट हो गया भाई! दूसरे ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा कि ट्रैफिक हर लव स्टोरी का सबसे बड़ा विलेन है, बेचारा दूल्हा अपनी शादी के लिए दौड़ लगा रहा है. एक और कमेंट आया कि बारात ने सोचा होगा, जो खुद पहुंच जाएगा, वही दुल्हन का असली हकदार है. किसी ने लिखा कि अब समझ आया कि दुल्हन की साइड में जाना सेफ ऑप्शन क्यों होता है.