Advertisement

6 साल के बच्चे को देखकर रोते हुए भागी दुल्हन, वजह जानकर दंग रह गया दूल्हा

कई बार लोग अपनी जिद के चलते रिश्तों को बर्बाद कर लेते हैं. हाल में एक शख्स अपनी शादी का किस्सा रेडिट पर शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. उसने बताया कि किस तरह उसकी पत्नी की जिद के चलते उसकी शादी होकर भी अधूरी है.

6 साल के बच्चे के चलते शादी में मचा बवाल 6 साल के बच्चे के चलते शादी में मचा बवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

हर कोई चाहता है कि उनकी शादी में सबकुछ बेहतर हो और उनकी पसंद का हो. कई लोग शादी में अपनी पसंद के हिसाब से नियम रखते हैं. एक दुल्हन ने भी अपनी शादी के मेहमानों के लिए कुछ नियम तय किए. लेकिन शादी के रिसेप्शन के दौरान अचानक कुछ ऐसा हुआ कि लोग हैरान रह गए. ये पूरा किस्सा दूल्हे ने रेडिट पर शेयर किया.

Advertisement

6 साल के बच्चे से हो गई नाराज

दरअसल, दूल्हा- दुल्हन का रिसेप्शन चल रहा था कि अचानक दुल्हन रोती हुई बाथरूम में चली गई. यहां जब दूल्हा उसके पीछे गया और इसका कारण पूछा तो दुल्हन ने जो बताया वह अजीब था. असल में दुल्हन ने मेहमानों को शादी में जरा भी सफेद न पहनने की हिदायत दी थी लेकिन दूल्हे का 6 साल का भांजा सफेद पैंट पहनकर आया था और वह इससे बुरी तरह नाराज हो गई थी.

'अपनी बीवी को समझाओ वह तो...'

दू्ल्हे ने पूरे मामले को समझा तो उससे कहा कि तुम ओवररिएक्ट कर रही हो. चलो चेहरा ठीक करो और बाहर आओ. दुल्हन जब बाहर आई तो वह लड़के भांजे और उसकी बहन से बात करने लगी. लड़के को लगा कि शायद अब सब ठीक है लेकिन इसके बाद लड़के की बहन ने उसे किनारे बुलाकर कहा- अपनी बीवी को समझाओ वह कह रही है कि हमें यहां से जाना होगा या फिर मुझे अपने बेटे के कपड़े बदलने होंगे. ये क्या है सब?

Advertisement

'मेरा परिवार यहां से गया तो मैं...'

इसपर दूल्हा भड़क गया और उसने अपनी पत्नी से सीधे कहा- मेरा परिवार यहां से गया तो मैं भी चला जाऊंगा. लड़के ने आगे बताया कि इसपर मेरी पत्नी फिर से रोने लगी और कहने लगी कि यह उसका दिन है और वह नहीं चाहती कि यह दिन मेरे भांजे की वजह से बर्बाद हो. इससे मुझे गुस्सा आया क्योंकि मैं यह देखकर काफी परेशान था कि वह किस बेवकूफी भरी बात पर हमारा दिन बर्बाद कर रही है."

नहीं सुलझ सका छोटा सा मामला

उसने उससे कहा कि "अगर वह छह साल के बच्चे के अपने से बेहतर दिखने को लेकर चिंतित है तो वह बस इनसेक्योर है". लड़के ने बताया कि दुर्भाग्य से वे अभी तक इस मुद्दे को हल नहीं कर पाए हैं, और उसकी पत्नी अपनी शादी के बाद से अपनी मां के साथ रह रही है. आदमी का कहना है कि उन्होंने तब से एक बार भी बात नहीं की है. ये शादी होकर भी अधूरी है. रेडिट पर अधिकांश लोग पति से सहमत थे और कहा कि उसकी बहन ने कुछ भी गलत नहीं किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement