Advertisement

कपड़ों की वजह से लड़की के साथ हैवानियत, Video देख भड़के लोग

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में 17 साल की लड़की के साथ पुरुषों का झुंड जानवरों की तरह बर्ताव करता नजर आ रहा है. लड़की को इस दौरान कई बार लात मारी जाती है. उसे पीटने के लिए ये झुंड उसके पीछे पीछे भागता है. घटना एक मोटरसाइकिल इवेंट के दौरान हुई.

लड़की को कपड़ों की वजह से पीटा गया लड़की को कपड़ों की वजह से पीटा गया
aajtak.in
  • New Delhi,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 17 साल की एक लड़की पर पुरुषों का झुंड हैवानों की तरह बर्ताव करता नजर आ रहा है. लड़की को उसके कपड़ों की वजह से कई लोग लात मारते हैं, उसे गालियां देते हैं. आरोपी इस घटना का वीडियो भी बनाते हैं. यह मामला इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र का है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की एक मोटरसाइकिल इवेंट में आई थी, जब उसके साथ ये घटना हुई. उसने तब काले रंग का टॉप, भूरे रंग का कार्डिगन और स्कर्ट पहना था. आरोपियों ने लड़की पर आरोप लगाया कि वह अपने कपड़ों से राइडर्स का ध्यान भटका रही है. इसके बाद पुरुषों का झुंड उसे वहां से भागने पर मजबूर कर देता है.

Advertisement

पीड़ित लड़की ईरान की नागरिक है. वह टिशू से चेहरे पर कुछ पोंछती दिखती है. जबकि पुरुषों का झुंड लगातार उस पर चीखता नजर आता है.  

लड़की को लात भी मारी

एक पुरुष के लात मारे जाने से लड़की गाड़ी से टकरा जाती है. हालांकि बाद में कुछ बाइक सवार आकर लड़की को घेर लेते हैं, ताकि उसे भीड़ से बचाया जा सके.

पीड़ित लड़की की पहचान एल तेहरानी के तौर पर हुई है. इससे पहले कुर्दिस्तान की एक मीडिया साइट ने जानकारी दी थी कि 30 दिसंबर को पुरुषों ने इस इवेंट से महिलाओं को बाहर रखने की मांग की थी.  

पीड़ित लड़की पुरुष साथी ए खानाक के साथ यहां आई थी, जिसने बीचबचाव कर उसे भीड़ से बचाने की कोशिश की. लेकिन उसे भी पीटा गया. भीड़ में मौजूद एक शख्स ने लड़की के दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement

मामले में सुलेमानिया पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चाकू और तलवारें बरामद की गईं. घटना ऐसे वक्त पर हुई है, जब ईरान में महिलाएं हिजाब का विरोध करते हुए उसमें आग लगा रही हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement