Advertisement

शख्स ने दाढ़ी से उठाई 63 किग्रा की महिला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

एंटानास कोंट्रीमास नाम के शख्स ने 63 किलो से ज्यादा वजन की महिला को अपनी दाढ़ी से उठाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

फोटो सौ. (इंस्टाग्राम- guinnessworldrecords) फोटो सौ. (इंस्टाग्राम- guinnessworldrecords)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST
  • शख्स ने दाढ़ी से उठाई 63 किग्रा की महिला
  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
  • सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Record) ने अपने इंस्टाग्राम में एक बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें एक शख्स को अपनी दाढ़ी से एक 63 किलो से ज्यादा वजन की महिला को उठाते दिखाया गया है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘एंटानास कोंट्रीमास (Antanas Kontrimas) द्वारा मानव दाढ़ी से 63.80 किलोग्राम तक उठाया गया सबसे भारी वजन.’ इस वीडियो में एक शख्स को अपनी दाढ़ी से सबसे ज्यादा वजन उठाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर पर लोग तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. अपनी दाढ़ी का यूज करके सबसे भारी वजन उठाने वाले एंटानास कोंट्रीमास की क्लिप ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच लिया है.

एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह सचमुच प्रभावशाली है.'  वहीं, एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘पता नहीं कौन से हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आप उनकी आंखों में दर्द देख सकते हैं.’

दरअसल, हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक और ऐसा वीडियो शेयर किया था जिसमें एक महिला ने अपने बाइसेप से सेब को कुचलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. लिन्से लिंडबर्ग नाम की इस महिला ने एक बार में सबसे ज्यादा सेब को कुचल कर यह रिकॉर्ड बनाया है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, कुछ ही देर में लोगों ने इन्हें बधाई देनी शुरू कर दी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement