Advertisement

जियो की तर्ज पर पानी पूरी खाने का ऑफर, 100रु में अनलिमिटेड

रवि के गोलगप्पे के पहले स्कीम में ग्राहक 100 रुपए में डेली, जबकि एक हजार रुपए में मंथली गोलगप्पे भी खा सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

गुजरात के एक पानी पूरी विक्रेता ने 100 रुपये में अनलिमिटेड गोलगप्पा बेचने का फैसला किया है. जियो के ऑफर की तर्ज पर ही पोरबंदर के रवि जगदंबा ने गोलगप्पे के लिए दो 'स्कीम' लॉन्च की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रवि के गोलगप्पे के पहले स्कीम में ग्राहक 100 रुपए में डेली, जबकि एक हजार रुपए में मंथली गोलगप्पे भी खा सकते हैं. उन्होंने अपने स्टॉल का नाम भी जियो रखा है.

Advertisement

सड़क के किनारे गोलगप्पे बेचने वाले रवि ने कहा कि उसके इस ऑफर से काफी ग्राहक बढ़े हैं. आपको बता दें कि रियालंस इंडस्ट्रीज की ओर से लॉन्च किए गए जियो ने अपने शुरुआती ऑफर से टेलिकॉम इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी. कुछ वक्त में जियो ने लाखों ग्राहक भी अपने पास जोड़ लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement