Advertisement

पहाड़ पर था लैंडस्लाइड का डरावना मंजर, बस से उतरे और गरबा करने लगे लोग, VIDEO

हाल में लैंडस्लाइड के कारण उत्तराखंड की एक सड़क पर फंसे गुजराती पर्यटकों ने जो किया उसका वीडियो वायरल हो गया. जब तक लैंडस्लाइड का मलबा साफ होता तब तक बस के भीतर बैठकर परेशान होने की जगह गुजरात से आए टूरिस्ट सड़क पर उतर गए और गरबा करने लगे.

फोटो- X@virajux फोटो- X@virajux
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

कहते हैं न कि दुनिया ने वही लोग खुश रहते हैं जो मुसीबत में मुस्कुराना नहीं छोड़ते. सच है कुछ लोग जो दुनिया भर की निगेटिविटी में भी पॉजिटिव पहलू ढूंढना जानते हैं उनके लिए चीजें आसान हो जाती हैं. हाल में इसका एक उदाहरण देखने को मिला. यहां लैंडस्लाइड के कारण उत्तराखंड की एक सड़क पर फंसे गुजराती पर्यटकों ने जो किया उसका वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement

वीडियो में दिखा कि पहाड़ी के किनारे जा रही सड़क पर टूरिस्ट बस खड़ी है क्योंकि आगे लैंडस्लाइड है. उत्तराखंड में गंगोत्री जा रही बस एक तरह से फंस गई थी और उसका आगे बढ़ना मुश्किल था. ऐसे में जब तक लैंडस्लाइड का मलबा साफ होता तब तक बस के भीतर बैठकर परेशान होने की जगह गुजरात से आए टूरिस्ट सड़क पर उतर गए. कमाल है कि वे इस विषम परिस्थिति में गरबा खेलने लगे.

वीडियो को @virajux  नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- 'यहां तो अभी से नवरात्रि की तैयारी शुरू है'. एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- 'पता नहीं ये लोग टाइटैनिक पर होते और टाइटैनिक डूब रहा होता तो क्या करते.'एक ने लिखा- 'बाबा रे... ऐसी स्थिति में पैनिक की जगह गरबा?'

Advertisement

बता दें कि इससे पहले हाल में गुजरात के बड़ोदरा में बाढ़ के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. यहां लोग बाढ़ के पानी में गरबा कर रहे थे. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement