Advertisement

'जावेद हबीब ने थूक लगाकर काटे बाल': महिला का आरोप, Video Viral

Jawed Habib Viral Video: सोशल मीडिया पर जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल हो गया है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर उनके बाल काटे.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST
  • जावेद हबीब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • बाल कटा रही महिला ने लगाया जावेद हबीब पर आरोप

Jawed Habib hair Spit Controversy Viral Video: मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के बालों को काटते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने की वजह है जावेद हबीब का बाल काटते हुए उनका अजीब व्‍यवहार. महिला ने आरोप लगाया है कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर उनके बाल काटे.

Advertisement

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जावेद हबीब बाल काटते हुए पानी का इस्‍तेमाल न कर अपने थूक का इस्‍तेमाल करते हैं. वह यह नहीं रुकते और कहते हैं कि इस थूक में जान है. इसके बाद सोशल मीडिया पर जावेद हबीब की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद महिला का रिएक्‍शन भी सामने आया है. हालांकि, Jawed Habib का पक्ष अब तक सामने नहीं आया है.

पूरी घटना क्‍या है वह आपको बता देते हैं, जावेद हबीब का ये वीडियो मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है. वीडियो में जावेद हबीब एक महिला को बाल काटने के लिए स्‍टेज पर बुलाते हैं. बाल काटते हुए वह कहते हैं, 'मेरे बाल गंदे हैं, गंदे क्‍यों है क्‍योंकि शैम्‍पू नहीं लगाया है, ध्‍यान से सुनो, और अगर पानी की कमी है न ....  (ये कहते ही महिला के बालों में थूकते हैं), अबे इस थूक में जान है' ...इस दौरान वहां मौजूद लोग जमकर ताली बजाते हैं, हालांकि जिस महिला के बाल कट रहे होते हैं वह वीडियो में थोड़ी असहज नजर आई हैं. अब इस महिला का रिएक्‍शन भी आया है, जावेद हबीब ने जिस महिला के बालों में थूका, उनका नाम पूजा गुप्ता है.  

Advertisement


महिला का जो वीडियो ट्विटर पर सामने आया है, उसमें वह कहती हैं, 'मेरा नाम पूजा गुप्‍ता है, वंशिका ब्‍यूटी पार्लर नाम से मेरा पार्लर है. मैं बड़ौत की रहने वाली हूं. कल मैंने जावेद हबीब सर का एक सेमिनार अटेंड किया. उन्‍होंने स्‍टेज पर मुझे हेयर कट के लिए इन्‍वाइट किया. उन्होंने मिसबिहेव किया, उन्‍होंने ये दिखाया कि अगर पानी न हो तो थूक से भी हेयर कट करवा सकते हो.  मैंने वो हेयर कट नहीं कराया, मैं गली के नुक्‍कड़ नाई से बाल कटा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं". इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर जावेद हबीब की आलोचना कर रहे हैं. इस वीडियो को तमाम लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है. 

वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को एक वायरल वीडियो में कथित तौर पर एक महिला के बालों पर थूकने के मामले में पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है. वहीं NCW जावेद हबीब को नोटिस भेजेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement