Advertisement

बीजेपी ने गुजरात में दलितों को पिटवाया...ये हैं 5 बड़े हल्ला बोल

उत्तर प्रदेश चुनाव में कमल खिलने से रोकने के लिए अखिलेश और राहुल गांधी ने गठबंधन का फैसला किया लेकिन सीटों पर सहमति का जोड़ जुड़ पाता इससे पहले ही खटपट की खबर आनी शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को 209 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की और कांग्रेस को गुस्सा इस बात का है कि इनमें से कई सीटें उसके प्रभाव और हक वाली थीं. अभी ये हाल है तो फिर बहुमत मिलने पर आगे क्या होगा...आज के 'हल्ला बोल' में इसी मसले पर बात हुई.

हल्ला बोल हल्ला बोल
अंजना ओम कश्यप
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

उत्तर प्रदेश चुनाव में कमल खिलने से रोकने के लिए अखिलेश और राहुल गांधी ने गठबंधन का फैसला किया लेकिन सीटों पर सहमति का जोड़ जुड़ पाता इससे पहले ही खटपट की खबर आनी शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को 209 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की और कांग्रेस को गुस्सा इस बात का है कि इनमें से कई सीटें उसके प्रभाव और हक वाली थीं. अभी ये हाल है तो फिर बहुमत मिलने पर आगे क्या होगा...आज के 'हल्ला बोल' में इसी मसले पर बात हुई. चर्चा के दौरान खबर आई कि आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य ने जयपुर साहित्य महोत्सव में कहा कि आरक्षण खत्म होना चाहिए. आरक्षण से अलगाववाद बढ़ता है. 'हल्ला बोल' पर आरएसएस विचारक के इस बयान पर भी चर्चा हुई.

Advertisement

कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया: कांग्रेस और सपा ने तय किया कि आपस में मिलकर चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन की अब भी गुंजाइश है. बातचीत चल रही है. आरक्षण के सवाल पर पुनिया ने कहा है कि बीजेपी दलित विरोधी है.

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी: आरक्षण की जो व्यवस्था कायम है, वो जारी रहेगी. कांग्रेस और बसपा दलितों को दलित ही रहने देना चाहती है, उनका उत्थान नहीं चाहती.

बीएसपी नेता सुधींद्र भदौरिया: समाजवादी पार्टी ने साइकिल की आधी सीट पर बैठी कांग्रेस को अब साइकिल से गिरा दिया है. आरक्षण के सवाल पर भदौरिया ने कहा कि बीजेपी समाज के कमजोर तबके को विकास की मुख्यधारा में नहीं लाने देना चाहती.

सपा प्रवक्ता आसिम वकार: हम चाहते हैं कि यूपी में धर्मनिरपेक्ष दलों की सरकार बने.

रालोद प्रवक्ता त्रिलोक त्यागी: हमने कभी गठबंधन में रहने की बात नहीं की थी. हमें सही वक्त पर अकल आ गई और हमने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. समाजवादी पार्टी हर जगह दगा ही देती है. आरक्षण के सवाल पर त्यागी ने कहा कि बीजेपी ने गुजरात में दलितों को पिटवाया है.

Advertisement

आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा: आरक्षण खत्म नहीं होना चाहिए. अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को मिल रही यह खैरात नहीं, उनकी जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement