Advertisement

दर्दनाक: मौत की नींद सोया Israel का हंसता खेलता परिवार, कहानी खून जमा देने वाली है!

Hamas Killed Israeli Family: हमास के आतंकियों ने इजरायल में बड़ी संख्या में लोगों को बेरहमी से मारा है. इनमें ये परिवार भी शामिल है. उसने एक हंसते खेलते परिवार को खत्म कर दिया.

हमास के आतंकियों ने परिवार की हत्या की (तस्वीर- सोशल मीडिया) हमास के आतंकियों ने परिवार की हत्या की (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला करने के बाद वहां के 100 से अधिक लोगों को किडनैप कर लिया. बड़ी संख्या में लोगों का मर्डर भी किया गया है. पूरे के पूरे परिवार खत्म हो गए. आतंकियों ने शनिवार तड़के इजरायल पर 20 मिनट में 5000 रॉकेट से हमला किया था. इन हमलों में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि हजारों घायल हुए. इसके बाद हमास के आतंकी इजरायली इलाकों में घुस गए. इन्होंने सड़कों पर ही नरसंहार को अंजाम दिया. छोटे छोटे मासूम बच्चों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा. इजरायल से रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानियां सामने आ रही हैं. 

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक परिवार की कहानी साझा की है. उन्होंने कहा है कि इस परिवार को केवल इसलिए खत्म कर दिया गया क्योंकि ये यहूदी थे. अपने ट्वीट में बैनेट लिखते हैं, 'पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. केदेम परिवार- पिता जोनाथन, मां तामार, 6 साल की लड़कियां शैचर और अर्बेल, और 4 साल का लड़का ओमर. इनके खुशी से भरे चेहरे देखिए. इनका प्यार. इन सभी की फलस्तीनी आतंकियों ने निर-ओज किबुत्ज में हत्या कर दी है. केवल इसलिए क्योंकि वे यहूदी थे.'

बता दें, इजरायल से ऐसी कई और खौफनाक कहानियां सामने आई हैं. एक अन्य मामले में डोरन एशर नामक महिला को उसकी दो बेटियों और मां के साथ किडैनप कर लिया गया. हमले के बाद हमास के आतंकी इनके घर में घुस आए थे. तब डोरन ने अपने पति को फोन किया और बताया कि घर में आतंकी हैं. तभी फोन कट गया. उनके पति ने इसके बाद से अपनी पत्नी की आवाज नहीं सुनी. फोन को ट्रैक किया गया तो लोकेशन सीमा पार गजा की पता चली. 

Advertisement
महिला को बेटियों सहित अगवा किया (तस्वीर- सोशल मीडिया)

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें डोरन के पति ने उन्हें और अपनी बेटियों को पहचान लिया. इस वीडियो में हमास के आतंकी बंदूक की नोंक पर महिलाओं और बच्चों को किडनैप करके ले जाते दिख रहे हैं. सभी लोगों को एक गाड़ी में भरकर ले जाया गया. डोरन के पति ने अपील की है कि वो बंधक बनने के लिए तैयार हैं. बस उनके परिवार को छोड़ दिया जाए. एक अन्य मामले में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट और उसके बॉयफ्रेंड को किडनैप किया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement