Advertisement

मातम में बदल गई खुशियां... दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग! PHOTOS

इस हादसे ने दूल्हे की खुशियों को पल भर में बर्बाद कर दिया. सोशल मीडिया पर कपल के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे दुर्घटना से ठीक पहले दूल्हा और दुल्हन हंसी-खुशी अपनी शादी के पलों को एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था

दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया नवविवाहित जोड़ा (सांकेतिक फोटो- गेटी) दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया नवविवाहित जोड़ा (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

शादी के बंधन में बंधने के ठीक बाद एक कपल के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे ने दूल्हे की खुशियों को पल भर में बर्बाद कर दिया. सोशल मीडिया पर कपल के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन पर उनके चाहने दुख व्यक्त कर रहे हैं. मामला अमेरिका के साउथ कैरोलीना का है. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हे की पहचान एरिक हचिंसन के रूप में हुई है. वहीं, दुल्हन का नाम सामंथा बताया गया है. शादी के बाद दोनों वेडिंग रिसेप्शन के लिए जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उनके वाहन को टक्कर मार दी. इस भीषण एक्सीडेंट में सामंथा की मौत हो गई, जबकि एरिक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में दो मेहमान भी चोटिल हुए हैं. 

Advertisement

बताया गया कि टक्कर मारने वाली कार का ड्राइवर नशे में धुत था. वो 100 किमी/घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से कार चला रहा था. जबकि, उस एरिया में स्पीड लिमिट 40 किमी/घंटे की ही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

एरिक और सामंथा (Pic- GoFundMe)

एरिक अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. उसकी मां ने बताया कि परिवार के सदस्यों के साथ एरिक और सामंथा रिसेप्शन के लिए जा रहे थे, तभी पीछे से उनके वाहन को कार ने टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी दूल्हे-दुल्हन का वाहन करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरा. 

अस्पताल में भर्ती एरिक (Pic- GoFundMe)

एरिक की मां ने बताया कि उसके बेटे को दिमागी चोट लगी है और उसकी कई हड्डियां टूट गई हैं. उसे कम से कम चार सर्जरी से गुजरना होगा. पूरी तरह से ठीक होने में महीनों लग सकते हैं. एरिक की मां ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है. फिलहाल, 3 करोड़ से अधिक की धनराशि जुटा ली गई है. 
 
वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे दुर्घटना से ठीक पहले एरिक और सामंथा हंसी-खुशी अपनी शादी के पलों को एन्जॉय कर रहे हैं. उन्होंने वेडिंग ड्रेस पहना हुआ है. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement