Advertisement

गाय होगी जितनी हैपी, दूध होगा उतना हेल्दी...

खुश रहना हमारे लिए जरूरी है और अब तो गाय के लिए. जी हां, इस नए शोध से खुलासा हुआ है कि गाय अगर हैपी है तो यह हमारे लिए कितना फायदेमंद है...

पौष्ट‍िक दूध चाहिए तो गाय को रखें खुश पौष्ट‍िक दूध चाहिए तो गाय को रखें खुश
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

गाय का दूध एक संपूर्ण आहार है. गाय के दूध में लगभग वो सभी पौष्टि‍क तत्व पाए जाते हैं जिसकी हमारे शरीर को आवश्यकता होती है. पर क्या आप जानते हैं दूध की पौष्ट‍िकता गाय के व्यवहार पर निर्भर करती है?

अगर आप अधिक पौष्टिक दूध पीना चाहते हैं तो सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप जिस गाय का दूध पी रहे हैं वो खुश रहती है या नहीं. अगर ये बात सुनकर आपको हंसी आ रही है तो आपको बता दें कि एक अध्ययन में ये बात साबित हो चुकी है.

Advertisement

हाल में हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि गाय जब खुश होती है तो कहीं अधिक पौष्टिक दूध देती है और उसके दूध में कैल्शियम का लेवल भी अधिक होता है. यह शोध 'जर्नल ऑफ एंडोक्राइनोलॉजी' में प्रकाशित किया गया है.

पौष्टिक दूध और दूध के अन्य उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है लेकिन तेजी से बढ़ती इस मांग का खामियाजा गायों को भुगतना पड़ता है. इस वजह से डेयरी में पाली जाने वाली ज्यादातर गायों में कैल्शियम का लेवल कम पाया जाता है.

अमेरिका के विस्कॉन्सिन-मेडिसीन विश्वविद्यालय की लौरा हर्नाडीज के नेतृत्व में खुशी के लिए जिम्मेदार रसायन 'सेरोटोनिन' के सेवन का और दूध की पौष्ट‍िकता के बीच संबंध का अध्ययन किया गया.

अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने 24 गर्भवती गायों को एक रसायन, इंजेक्शन के जरिए दिया, जो बाद में सेरोटोनिन में परिवर्तित हो जाता है. सेरोटोनिन के कारण सभी गायों के रक्त और दूध में कैल्शियम का स्तर बढ़ गया. हालांकि सभी नस्ल की गायों में इसका असर एक जैसा नहीं रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement