
क्या इस दुनिया में कोई ऐसी शक्ति भी है, जो इंसानों की समझ से परे है? हम बात कर रहे हैं भूतों की. लंबे समय से भूतों के अस्तित्व पर खोज चल रही है. किसी के मुताबिक, ये एक कपोल कल्पना है. किसी के लिए ये एक हकीकत है. मामला आधी हकीकत, आधा फसाना पर ही टिकता है.
सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ी एक कहानी वायरल हो रही है. दरअसल, ये कहानी है पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के अनुभव की है. पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर का मतलब है आधुनिक उपकरणों के साथ 'भूत' या किसी अज्ञात एनर्जी को तलाशने की कोशिश करना.
जब अचानक खुलने लगा दरवाजा
मिरर की न्यूज के मुताबिक, पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर टोनी फर्ग्यूसन 900 साल पुरानी चर्च में तहकीकात कर रहे थे. जब उन्हें एक अनोखा अनुभव हुआ. उन्होंने देखा कि चर्च का भारी लकड़ी का दरवाजा अपने आप खुल गया. ये चर्च कब्रिस्तान के पास स्थित था. टोनी ने बाहर जाकर देखा कि कहीं कोई शख्स तो नहीं जिसने ऐसा किया हो, लेकिन कब्रिस्तान में कोई भी मौजूद नहीं था.
कोई तो था...
टोनी ने बताया कि दरवाजे के खुलने की आवाज सुनकर वे चौंक गए. चिल्ला उठे. इसके बाद वे कब्रिस्तान में जाकर चेक करते हैं. फिर वो चर्च के चारों ओर दौड़ते हैं ताकि यह तय कर सकें कि कोई उनके साथ मजाक तो नहीं कर रहा, लेकिन वहां कोई नहीं था. लेकिन उन्हें इस पर यकीन था की कोई तो है.
टोनी के कानों के पास से आने लगी आवाजें
टोनी ने बताया कि चर्च के फोयर में हवा इतनी तेज नहीं थी कि दरवाजा खुल सके. उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा है, जैसे कोई मेरे कान के पास आकर कह रहा है की यहां से निकल जाओ. 39 साल के टोनी पिछले 16 सालों से भूतों की तलाश में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में वो चर्चा में भी रहते हैं.
क्या है चर्च का इतिहास
टोनी ने दावा किया कि उन्हें दरी के नीचे से खड़खड़ाहट और उनके पीछे से आवाजें सुनाई दीं. चर्च के 937 साल पुराने होने का दावा किया जाता है और इसकी साइट पर 2000 BCE से पूजा स्थल के रूप में इस्तेमाल होने का इतिहास है. स्थानीय मान्यता के अनुसार, यहां 13वीं शताब्दी के एक शूरवीर और सैनिकों के भूतों को चर्च में प्रवेश करते हुए देखा गया है.
टोनी ने कहा, मेरा ये अनुभव बहुत अजीब था क्योंकि कई चीजें ऐसी थीं जिन्हें मैं समझ नहीं सका. जुलाई में, टोनी ने इंग्लैंड के सबसे भूतिया स्कूल स्टॉनटन ऑन वाई, हेरफोर्डशायर का भी दौरा किया था.
इस घटना के बाद टोनी फर्ग्यूसन की ये कहानी वायरल हो रही है. लोग चर्च के भूतिया अनुभवों पर चर्चा कर रहे हैं.