12 करोड़ का 'भुतहा घर', यहां रात में मालिक का सोना है 'BAN'!

The Conjuring मूवी के हॉन्टेड घर को एक रियल एस्टेट डेवलपर ने खरीद लिया है. उनका प्लान इस जगह को ‘लर्निंग सेंटर’ की तरह इस्तेमाल करना है. जहां इंटरेस्टेड लोग ‘आत्माओं के साथ कनेक्ट कर सके’

Advertisement
अमेरिका के रोड आइलैंड में है यह घर (Credit- GettyImages) अमेरिका के रोड आइलैंड में है यह घर (Credit- GettyImages)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST
  • 1736 में बनाया गया था यह घर
  • 8.5 एकड़ में फैला है घर

साल 2013 में आई The Conjuring मूवी में एक हॉन्टेड घर को दिखाया गया था. इसके बाद इसे भुतहे घर के तौर पर दुनिया जानने लगी. अब इस घर को एक शख्स ने करीब 12 करोड़ रुपए में खरीद लिया है.

साल 1736 में बना यह घर अमेरिका के रोड आइलैंड के सिटी ऑफ प्रोविडेंस से 40 मिनट की दूरी पर है. यह घर 8.5 एकड़ में फैला है. यह घर पहले जेन और कोरी हेनजेन के नाम पर था. जिन्होंने इसे साल 2019 में 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Advertisement

बता दें कि साल 1971 से 1980 के बीच पेरोन का परिवार इस घर में रहता था. उन्होंने दावा किया था कि वह कुछ सुपरनैचुरल एक्टिविटीज महसूस करते हैं. जिसके बाद पेरोन फैमिली ने पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर्स एड और लोरेन वारेन की मदद ली थी. इसी कहानी को लेकर कंजूरिंग मूवी बनाई गई थी.

इस हॉन्टेड घर के नए मालिक जैकलीन नुनेज हैं. वह बोस्टन के रहने वाले हैं और रियल एस्टेट डेवलपर का काम करते हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेरोन के साथ कोलैबोरेट करके नुनेज इस प्रॉपर्टी को ‘लर्निंग सेंटर’ की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं. जहां इंटरेस्टेड लोग ‘आत्माओं के साथ कनेक्ट कर सके.’

वहीं डील के बारे में बात करते हुए नुनेज ने कहा- यह मेरे लिए बहुत ही व्यक्तिगत सौदा है. जब यह मार्केट में हिट करेगा, मैंने सोचा कि यह एक ऐसी प्रॉपर्टी है जहां इंसान आत्माओं से आकर बात कर सकता है.

Advertisement

खास बात यह भी है कि नुनेज का प्लान घर के पहले मालिक से मिलता-जुलता है. जेन और कोरी हेनजेन इस प्रॉपर्टी को पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर्स को रेंट पर देते थे. घर बेचने के फैसले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहते थे वह किसी ऐसे शख्स को घर दें जो उनके बिजनस को कंटीन्यू कर सके.

जेन और कोरी हेनजेन ने घर बेचने के पीछे एक और कंडीशन रखा था. वह यह कि घर के नए मालिक को रात में वहां नहीं रुकना होगा, ताकी वह खुद सुरक्षित रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement