Advertisement

दुनिया के इस हिस्से में 'नर्क' जैसा नजारा! आखिर क्या हुआ? इन 5 VIDEO में देखिए

कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई है. और 1700 से अधिक इमारतें तबाह हुई हैं. हजारों की संख्या में लोगों को अपनी जान बचाकर यहां से भागने को मजबूर होना पड़ा है.

अमेरिका के हवाई में लगी भीषण आग (तस्वीर- ट्विटर) अमेरिका के हवाई में लगी भीषण आग (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, वो अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा. ये नजारा हवाई के माउई काउंटी के लाहैना का है. यहां जंगलों में आग लगने से कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई है. और 1700 से अधिक इमारतें तबाह हुई हैं. हजारों की संख्या में लोगों को अपनी जान बचाकर यहां से भागने को मजबूर होना पड़ा है. 

Advertisement

यहां दक्षिण की तरफ से गुजर रहे डोरा तूफान के कारण जंगलों में आग लग गई थी. जिससे कई कारें भी जलकर खाक हो गईं. ऐतिहासिक इमारतें अब मलबे का ढेर बन चुकी हैं.

रात भर आग की लपटें उठ रही थीं, जिससे बचने के लिए बच्चों समेत वयस्कों को समुद्र की तरफ भागना पड़ा. माउई काउंटी अपनी वेबसाइट पर पल पल की जानकारी दे रहा है.

आग के कारण बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी खबर है. अधिकारियों का कहना है कि माउई की टीमें बुधवार को द्वीप की कई जगहों पर आग को काबू में करने की कोशिश करती रहीं.

जान बचाने के लिए पानी में कूदे लोग

मामले की जानकारी देते हुए तटरक्षक बल ने बताया कि आग की लपटों और धुंए से बचने के लिए समुद्र में 14 लोग कूद गए थे. इनमें बच्चे शामिल थे. सभी को बचा लिया गया है.

Advertisement

वहीं तीन लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर है, इन्हें ओहू द्वीप पर स्ट्राब मेडिकल सेंटर की बर्न यूनिट में ले जाया गया. धुंए के कारण अग्निशमन कर्मियों को भी सेहत से जुड़ी दिक्कतें हो रही हैं, जो इतनी बड़ी हैं कि उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है.

अधिकारियों ने आग लगने के पीछे का कारण शुष्क परिस्थितियां, कम आर्द्रता और तेज हवाओं को बताया है.

राष्ट्रपति बाइडेन ने जारी किया बयान

हजारों की संख्या लोग निकासी केंद्रों में रह रहे हैं. हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि उन्होंने हर संभव मदद का आदेश दिया है. आग बुझाने और बचाव अभियान चलाने के लिए हवाई नेशनल गार्ड ने चिनूक हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है. बाइडेन ने कहा कि पीड़ितों के साथ उनकी प्रार्थनाएं हैं.

वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि हवाई से जो तस्वीरें आ रही हैं, उन्हें देखना काफी कठिन है. ओबामा इस आग को लेकर इसलिए भी अधिक इमोशनल दिखे क्योंकि उनका जन्म भी हवाई में ही हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement