Advertisement

आसमान से धरती की ओर आ रही 'बड़ी आफत', NASA ने दी चेतावनी!

नासा के एस्टेरॉयड मॉनिटर विभाग ने भविष्यवाणी की है कि यह एस्टेरॉयड 11 दिसंबर को पृथ्वी के करीब आ जाएगा. एस्टेरॉयड का साइज एफिल टॉवर से भी बड़ा है.

एस्टेरॉयड (सांकेतिक फोटो) एस्टेरॉयड (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • धरती के करीब से गुजरेगा एस्टेरॉयड
  • एस्टेरॉयड का आकार एफिल टॉवर जितना

नासा (NASA) ने बताया कि एफिल टॉवर (Eiffel Tower) जितना बड़ा एक एस्टेरॉयड (Asteroid) पृथ्वी (Earth) की ओर आ रहा है. यह एस्टेरॉयड दिसंबर में पृथ्वी के करीब आएगा. इस एस्टेरॉयड को 4660 Nereus नाम दिया गया है. साथ ही इसे 'संभावित रूप से खतरनाक एस्टेरॉयड' (PHA) के रूप में वर्गीकृत किया गया है. 

नासा के एस्टेरॉयड मॉनिटर विभाग ने भविष्यवाणी की है कि यह एस्टेरॉयड 11 दिसंबर को पृथ्वी के करीब आ जाएगा. एस्टेरॉयड का साइज एफिल टॉवर से भी बड़ा है. नासा की ओर से इसे 'संभावित बेहद खतरनाक एस्टेरॉयड' (Potentially Hazardous Asteroid) की कैटेगरी में रखा गया है. 

Advertisement

धरती को कोई खतरा नहीं

स्पेस रेफरेंस (Space Reference) के अनुसार 4660 Nereus 330 मीटर लंबा है, जो इसे 90% एस्टेरॉयड से बड़ा बनाता है. इस विशालकाय एस्टेरॉयड से धरती को खतरा हो सकता था, लेकिन इसकी दूरी धरती से काफी ज्यादा है. यह एस्टेरॉयड पृथ्वी ग्रह के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करेगा. 

बताया गया कि धरती से 4660 Nereus नाम के एस्टेरॉयड की दूरी 3.9 मिलियन किलोमीटर है. Nereus अपोलो ग्रुप का ही सदस्य एस्टेरॉयड है, जो साल 1982 में खोजा गया था. 

दोबारा कब आएगा धरती के करीब? 

वैज्ञानिकों के मुताबिक, Nereus दोबारा 2 मार्च, 2031 को पृथ्वी के पास से होकर गुजरेगा. फिर ये नवंबर 2050 को धरती के नज़दीक आएगा. इसके बाद फरवरी 2060 में पृथ्वी के करीब पहुंचेगा. 

गौरतलब है कि अक्सर हमारी धरती के पास से एस्टेरॉयड्स (Hazardous Asteroid) गुजरते रहते हैं. जब ये विशालकाय एस्टेरॉयड धरती के करीब (Asteroid Coming to Earth) से गुजरते हैं, तो खतरा भी बढ़ जाता है. इन्हीं खतरों को लेकर नासा भविष्यवाणी करता है और पृथ्वी को खतरों से आगाह करता है.    

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement