Advertisement

जब HD Kumaraswamy ने एक्ट्रेस राधिका से सीक्रेट तौर पर की शादी...

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान दूसरी शादी डॉक्टर गुरप्रीत से करने जा रहे हैं. उनकी शादी को लेकर काफी चर्चा है. इससे पहले कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री रहे एचडी कुमारस्‍वामी की सीक्रेट शादी की भी राजनैतिक जगत में जोर-शोर से चर्चा हुई थी. उन्‍होंने एक्‍ट्रेस राधिका से गुपचुप शादी की थी.

एचडी कुमारस्‍वामी राधिका और बेटी शामिका के साथ (Credit: HD Kumaraswamy ) एचडी कुमारस्‍वामी राधिका और बेटी शामिका के साथ (Credit: HD Kumaraswamy )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • 2006 में की थी कुमारस्‍वामी ने शादी
  • कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं कुमारस्‍वामी

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant mann ) शादी करने जा रहे हैं. उनकी दुल्‍हन डॉ गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) होंगी. भगवंत मान की दूसरी शादी को लेकर चर्चाओं का दौर चल ही रहा है. इससे पहले कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री रहे एचडी कुमारस्‍वामी की सीक्रेट शादी की भी काफी चर्चा हुई थी.उन्‍होंने साल 2006 में एक्‍ट्रेस राधिका से सीक्रेट तौर पर शादी की थी. जिसका खुलासा बाद में राधिका ने ही किया था. दोनों की शामिका नाम की बेटी भी है. 

Advertisement

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री रहे कुमारस्‍वामी की अभिनेत्री राधिका से दूसरी शादी की थी. जिसकी कर्नाटक की राजनीति में चर्चा होती रहती है. राधिका तटीय कर्नाटक से ताल्‍लुक रखती हैं. उन्‍होंने करीब दो दशक पहले  फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कदम रखा था. 17 साल की उम्र में उन्‍होंने कन्‍नड फिल्‍म 'नीला मेघा श्‍यामा' से अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत की थी. उस समय कुमारस्‍वामी राजनीति में नए थे और फिल्‍म प्रोड्यूसर थे. राधिका ने कन्‍नड, तमिल में कई फिल्‍में की थीं.

 

'इंडियन एक्‍सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में राधिका एक बार में तब चर्चा में आईं, जब उनके एचडी कुमारस्‍वामी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. कुमारस्‍वामी तब मुख्‍यमंत्री बनने वाले थे. राधिका कुमारस्‍वामी से उम्र में काफी छोटी हैं, उनका जन्‍म 1 नवम्‍बर 1986 को हुआ था. वहीं कुमारस्‍वामी की पैदाइश साल 1959 की है. वैसे एचडी कुमारस्‍वामी की पहले शादी 13 मार्च 1986 को अनिथा से हुई थी. पहली शादी से एचडी कुमारस्‍वामी का बेटा निखिल है. 

Advertisement

'हां मैं हूं मिसेज कुमारस्‍वामी' 
साल 2010 में टाइम्‍स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में राधिका ने यह बात कबूली थी कि उनकी शादी एचडी कुमारस्‍वामी से 4 साल पहले (2006 में) हुई. उन्‍होंने तब यह भी कहा था कि उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम शामिका है. तब शामिका का पहला जन्‍मदिन नजदीक था. हालांकि, इससे पहले राधिका एचडी कुमारस्‍वामी के साथ रिश्‍ते को लेकर कोई बात नहीं करती थीं. लेकिन 2010 में उन्‍होंने इस बात का कबूल लिया था. एचडी कुमारस्‍वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement