Advertisement

'मैं तबाह हो गया...' मंगेतर संग विदेश घूमने गई लड़की की मौत, लड़के का इमोशनल पोस्ट

लड़की बचपन से गंभीर डेयरी एलर्जी (Dairy Allergy) एनाफिलेक्सिस (Anaphylaxis) से पीड़ित थी. विदेश ट्रिप के दौरान उसने गलती से मिल्क प्रोडक्ट ले लिया था. हालांकि, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अगले दिन उसने दम तोड़ दिया. तीन दिन पहले ही उसकी सगाई हुई थी.

मंगेतर संग विदेश गई थी लड़की (फोटो- फेसबुक) मंगेतर संग विदेश गई थी लड़की (फोटो- फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

सगाई के बाद एक कपल छुट्टियां बिताने विदेश गया. लेकिन वहां लड़की के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में लड़की की मौत हो गई. अपनी मंगेतर की मौत पर लड़के ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा और पूरी घटना का जिक्र किया है. उसने लिखा- मैं बर्बाद हो गया हूं. ऐसा दर्द महसूस कर रहा हूं, जैसा मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया. मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन. 

Advertisement

द सन के मुताबिक, 24 साल की जेस प्रिंसलो और उनके होने वाले पति क्रेग मैकनिऑन रोमांटिक हॉलिडे पर ब्रिटेन से साउथ अफ्रीका गए थे. इस टूर से तीन दिन पहले ही क्रेग ने जेस को प्रपोज किया था. इसके बाद उन्होंने सगाई कर ली. दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. 

इस वजह से हुई लड़की की मौत 

बताया गया कि जेस प्रिंसलो बचपन से गंभीर डेयरी एलर्जी (Dairy Allergy) एनाफिलेक्सिस (Anaphylaxis) से पीड़ित थी. विदेश ट्रिप के दौरान उन्होंने कप में चाय को घोलते समय गलत चम्मच का प्रयोग कर दिया. इससे उनके मुंह में मिल्क चला गया और जेस को तीव्र एलर्जी महसूस हुई. बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, जहां अगले दिन उनकी मौत हो गई. 

जेस प्रिंसलो और क्रेग मैकनिऑन (FB)

एक्सपर्ट के अनुसार, मिल्क एलर्जी एनाफिलेक्सिस का कारण बन सकती है. एनाफिलेक्सिस के कारण ब्लड प्रेशर अचानक गिर जाता है और सांस लेने में तकलीफ होती है. मतली व उल्टी भी हो सकती है. कई बार ये जानलेवा साबित होती है. जेस के साथ ऐसा ही हुआ. 

Advertisement

मंगेतर की मौत पर लड़के का भावुक पोस्ट 

31 दिसंबर को हुई जेस की मौत के बाद क्रेग ने फ़ेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखी. उन्होंने कहा- आज, मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन है. अब मैं किसी को प्यार नहीं कर पाऊंगा. मैं पूरी तरह तबाह हो गया हूं. ऐसा दर्द पहले कभी नहीं महसूस किया. जेस के साथ बिताए हर लम्हे जेहन में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement