Advertisement

महिला ने दिया 'भारी भरकम' बच्‍चे को जन्‍म, खुराक कर देगी सरप्राइज!

अब इस वजनदार बच्‍चे का जन्‍म 10 किलोग्राम हो चुका है. डॉक्‍टरों ने पहले ही रिपोर्ट देखकर बता दिया था कि बच्‍चा ज्‍यादा वजन का होगा.

चेरल मिशेल बच्‍चे के साथ (Facebook) चेरल मिशेल बच्‍चे के साथ (Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • ब्रिटेन में हुआ है इस बच्‍चे का जन्‍म
  • पहले भी हो चुके हैं इससे ज्‍यादा वजन के बच्‍चे पैदा

एक बच्‍चे का जन्‍म हुआ तो उसका वजन 6.77 किलोग्राम था. ये भारी भरकम बच्‍चा अब दलिया खा रहा है. वहीं 5 महीने की उम्र में 9 से 12 महीने के बच्‍चे की उम्र के कपड़े भी पहन रहा है. अब इस बच्‍चे का वजन करीब 10 KG है. 

अब ये बच्‍चा 24 माह यानी करीब 6 महीने का हो चुका है. बच्‍चे का नाम है अल्‍फा स्‍टोन मिशेल. मिशेल ब्रिटेन का तीसरा ऐसा बच्‍चा है, जो इतना वजनदार है. इस बच्‍चे का जन्‍म 28 अक्‍टूबर 2021 को ऑक्‍सफोर्ड के जॉन रेडक्लिफ हॉस्पिटल में हुआ.   

Advertisement

इस बच्‍चे की मां चेरल मिशेल (31) साल की हैं. उन्‍होंने कहा कि उनका बेटा इतना भूखा रहता है कि उन्‍होंने उसे दूध की जगह हल्‍का खाना (Soft Food) देना शुरू कर दिया है. 

क्‍यों हुआ बच्‍चा 'तंदुरुस्‍त'
डेली मेल के मुताबिक, चेरल का जब 30वें सप्‍ताह में स्‍कैन हुआ था तो ये स्‍पष्‍ट था कि उनको सामान्‍य बच्‍चे से आकार में बड़ा बच्‍चा होगा. दरअसल, चेरल को डॉक्‍टरों ने बता दिया था कि वह गर्भकालीन डायबिटीज (Gestational Diabetes) से ग्रस्‍त हैं. इसी कारण बच्‍चा बड़ा है. डॉक्‍टरों के लगातार दावों के बीच चेरल और उनके पति टायसन को इस बात की उम्‍मीद नहीं थी कि बच्‍चा इतना बड़ा पैदा होगा. 

जब बच्‍चा पैदा हुआ तो क्‍या था रिएक्‍शन? 
चेरल कहती हैं, ' जब मैंने उसे (बच्‍चे को) पहली बार देखा तो मेरे दिमाग में यही विचार आया कि उसको कोई भी वो कपड़ा फिट नहीं होगा, जो मैं हॉस्पिटल में एक बैग में लेकर आई थी'. चेरल ने बताया कि टायसन इसके बाद घर गए और 3-6 महीने के बच्‍चे के कपड़े उसके लिए लेकर आए. 

Advertisement

कौन था ब्रिटेन का सबसे भारी भरकम बच्‍चा 
वैसे अल्‍फा के बारे में ये दावा किया जा रहा है कि अल्‍फा ब्रिटेन का तीसरा सबसे भारी बच्‍चा है. वह गाय कार (Guy Carr) से वजन के मामले में थोड़ा पीछे रह गया. गाय का वजन 7 किलोग्राम से कुछ ज्‍यादा था. गाय का जन्म 1992 में हुआ था.  2013 में ब्रिटेन में जॉर्ज किंग नाम के बच्‍चे का जन्‍म हुआ था, उसका वजन भी 7 किलोग्राम से कुछ ज्‍यादा था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement