Advertisement

मकान मालिक ने निकाला एक-एक सामान..., कनाडा में दिखी भारतीय की बेबसी

भारत से कई लोग बेहतर जिंदगी की तलाश में कनाडा जाते हैं. कुछ लोग वहां कामयाबी हासिल कर लेते हैं, जबकि कुछ नाकामयाब भी हो जाते हैं, हर किसी की अपनी एक कहानी और अपना दर्द होता है.कुछ इसी तरह का दर्द सोशल मीडिया पर देखने को मिला.जहां एक वीडियो में दावा किया गया है कि कनाडा में एक भारतीय किराएदार को जबरन घर से निकाला जा रहा है.

कनाडा में दिखी एक भारतीय की बेबसी-Photo Credit-@GharKaKlesh कनाडा में दिखी एक भारतीय की बेबसी-Photo Credit-@GharKaKlesh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

भारत से कई लोग बेहतर जिंदगी की तलाश में कनाडा जाते हैं. कुछ लोग वहां कामयाबी हासिल कर लेते हैं, जबकि कुछ नाकामयाब भी हो जाते हैं, हर किसी की अपनी एक कहानी और अपना दर्द होता है.

कुछ इसी तरह का दर्द सोशल मीडिया पर देखने को मिला.जहां एक वीडियो में दावा किया गया है कि कनाडा में एक भारतीय किराएदार को जबरन घर से निकाला जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. 15 सेकंड की इस क्लिप में किराएदार बेबस खड़ा है, बिना शर्ट के, और मकान मालिक उसकी चीजें बाहर फेंक रहा है. इस घटना ने प्रवासी समुदाय में मकान मालिक और किराएदार के संबंधों को लेकर चिंता बढ़ा दी.

Advertisement

देखें वीडियो


यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स 'घर के कलेश' में शेयर किया गया है. वीडियो में कैप्शन है-एक देसी लड़का और उसका मकान मालिक, जिसमें उनके बीच झगड़ा हुआ क्योंकि वह घर नहीं खाली कर रहा था. जिसके चलते मकान मालिक ने खुद ही उसकी चीजें बाहर निकालना शुरू कर दिया. साथ ही ये दावा किया जा रहा है ये वीडियो ब्रैम्पटन, कनाडा का है. वीडियो में किरायेदार परेशान और बेबस नजर आ रहा है, क्योंकि मकान मालिक उसकी संपत्ति को बाहर फेंक रहा है.

कई लोगों ने ऐसे हालातों पर सवाल उठाए हैं, जिससे यह हालात बनी. कुछ लोगों ने यह भी अनुमान लगाया कि किरायेदार ने मकान खाली करने से इनकार कर दिया होगा, जिसके चलते मकान मालिक ने खुद ही मामला अपने हाथ में ले लिया.

परदेश में सबका हाल यही होता है

Advertisement

इस वायरल वीडियो में लोगों ने रिएक्शन दिये. कुछ लोगों का मानना था कि अगर ये अपने वतन में होता तो ऐसा करने की किसी हिम्मत नहीं होती. परदेश में सबका हाल यही होता है. किसी ने कहा, दूसरे देश जाना ही क्यों, वो भी ऐसे देश जहां आपकी इज्जत नहीं हो. अपना देश, अपना ही होता. कम से कम सिर छिपाने की जगह तो देश दे ही देता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement