Advertisement

मेलानिया की हैट और ट्रंप का Kiss हो गया मिस... इंटरनेट पर ऐसे हुआ US के नए राष्ट्रपति का वेलकम

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह पर पूरी दुनिया की नजर थी. सोशल मीडिया पर हर बात पर बारीकी से नजर रखी गई. इसका नतीजा यह हुआ कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े मीम्स छा गए.

सोशल मीडिया पर ऐसे ट्रंप का वेलकम( Image Credit-@Rhino) सोशल मीडिया पर ऐसे ट्रंप का वेलकम( Image Credit-@Rhino)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह पर पूरी दुनिया की नजर थी. सोशल मीडिया पर हर बात पर बारीकी से नजर रखी गई. इसका नतीजा यह हुआ कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े मीम्स छा गए.

यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मीम्स और मजेदार रिएक्शन लेकर आए हैं. आइये देखते हैं सोशल मीडिया पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति का कैसे स्वागत किया गया.

Advertisement

मेलेनिया ट्रंप की ड्रेस और 'किस' पर बने मीम्स
पहली महिला के तौर पर मेलेनिया ट्रंप ने चौड़ी हैट पहनकर शपथ समारोह में शिरकत की. लेकिन इसी हैट ने उनके पति डोनाल्ड ट्रंप को मंच पर गाल पर किस करने से रोक दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं और कई मजेदार मीम्स भी बने. सोशल मीडिया पर इसे 'किस मिस' नाम दिया गया.

देखें मीम्स

 

मेलेनिया ट्रंप का हैट छाया रहा.

जब एक साथ नजर आए दुनिया के अरबपति

इस शपथ ग्रहण समारोह में टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क फ्रंट रो में दिखाई दिए. उनके साथ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी मौजूद थे. इसके अलावा, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी इस खास आयोजन का हिस्सा बने. अरबपतियों की इस कतार ने समारोह को और भव्य बना दिया.

Advertisement

सबसे खास बात यह रही कि उनके भाषण के इस हिस्से पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका में अब केवल दो ही जेंडर होंगे. पुरुष और महिला. 
देखें क्या आया रिएक्शन

 

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनका भाषण सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा. चाहे अमेरिका में केवल दो जेंडर की बात हो, WHO से अमेरिका को अलग करने की घोषणा हो, या अप्रवासियों का मुद्दा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #Trump हैशटैग के साथ लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement