
सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है. इन दिनों 'Highly recommended' पोस्ट ट्रेंड में है. लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने अनुभव को लेकर तरह-तरह की चीजें रिकमेंड कर रहें है, जो एक तरह से फन क्रिएट कर रहा है. साथ ही इसमें व्यंग्य भी मिला हुआ है.
सोशल मीडिया पर चल रहे इस ट्रेंड में लोग मीम्स, चुटकुले, एजुकेशन, जॉब, बेरोजगारी, भोजन, पॉलिटिक्स से लेकर ऑनलाइन डिलिवरी एप और सौंदर्य प्रसाधनों तक के इस्तेमाल और अनुभव के अधार पर इसे मजाकिया लहजे में कुछ अलग रिकमेंड कर रहे हैं.
अनुभव और रिकमेंड का चल रहा खेल
इन दिनों किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसे पोस्ट आसानी से दिख जाएंगे, जो हर तबके के लोग अपने अनुभव को दर्शाते हुए दूसरे लोगों को कुछ अलग करने का सजेशन देते दिख जाएंगे. इसमें देश के बड़े पॉलिटिशियन भी शामिल हैं. जैसा ज्योदिरादित्य सिंधिया ने भी ऐसा ही एक पोस्ट किया है.
एक ही तरह के फार्मेट में लोग अलग-अलग बात कर रहे पोस्ट
लोग एक तरह के फार्मेट में अलग-अलग विषयों पर इस तरह से पोस्ट कर रहे हैं- मैंने ये चखा, मैंने ये अनुभव किया, मैंने ये देखा और अब मैं ये रिकमेंड करता हूं. इस नए ट्रेंड ने एक अलग ही मीम पैटर्न को बढ़ावा दिया है. इस वजह से लोग तरह-तरह की पैरोडी बनाकर पोस्ट कर रहे हैं.
इन पोस्ट्स में लोग एजुकेशन स्ट्रगल, जॉब स्ट्रगल, ब्यूटी टिप्स, फूड डिलिवरी से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूज करने तक हर चीज़ पर इस राइमिंग पोस्ट बनाकर शेयर कर रहे हैं. जिसके अंत में फनी और व्यंग्यात्मक रिकमेंडेशन होते हैं.
नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ फनी पोस्ट पर
एक यूजर ने लिखा है - मैंने टेक्निकल डिप्लोमा का स्वाद चखा है, मैंने डिग्री का स्वाद चखा, मैंने ग्लोरिफाईड आईटी जॉब का भी स्वाद चखा है. अब मैं बीएड करने को रिकमेंड करता हूं. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है - मैंने केटाफील इस्तेमाल किया, मैंने मैमर्थ मोइस्चराइजर को टेस्ट किया. अब मैं घर में बने हल्दी वाले फेसपैक को रिकमेंड करती हूं.
एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया है - मैंने हेडफोन को टेस्ट किया, मैंने इयरबड लगाया और अब मैं रिकमेंड करता हूं कि अपने रूम में बंद होकर अपने कानों को तकलीफ दिए बिना खुलकर गानों का मजा लें. इसी तरह एक यूजर ने नौकरी और बेरोजगारी पर लिखा है. मैंने बेरोजगारी झेली, मैंने नौकरी भी की और अब मैं जेनरेशनल वेल्थ अपनाने की अनुशंसा करता हूं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म, खासकर एक्स पर ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई है. लोग हर विषय से जुड़े अपने अनुभव और रिकमंडेशन को इस तरह के फार्मेट में लिखकर पोस्ट कर रहे हैं.