Advertisement

अंतरिक्ष से कैसा दिखता है हिमालय, UAE के एस्ट्रोनॉट ने शेयर कीं Photos

उन्होंने दिखाया है कि अंतरिक्ष से हिमालय दिखने में कैसा लग रहा है. उन्होंने दो हिमालय की तस्वीरें शेयर की हैं, इन्हें अंतरिक्ष से लिया गया है.

एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से हिमालय की तस्वीरें लीं (तस्वीर- एक्स (ट्विटर)) एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से हिमालय की तस्वीरें लीं (तस्वीर- एक्स (ट्विटर))
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नेयादी इस वक्त अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर छह महीने के लिए एक मिशन पूरा करने गए हैं. वो यहां से ली जा रही तस्वीरें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर कर रहे हैं. अब उन्होंने बताया है कि अंतरिक्ष से हिमालय दिखने में कैसा लग रहा है. उन्होंने हिमालय की दो तस्वीरें शेयर की हैं, इन्हें अंतरिक्ष से लिया गया है. 

Advertisement

एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की गई इन तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अपने ट्वीट के कैप्शन में अल नेयादी ने लिखा है, 'अंतरिक्ष से हिमालय. एवरेस्ट समिट का घर, पृथ्वी पर समुद्र तल से सबसे ऊंचा पॉइंट, ये पहाड़ हमारे ग्रह की समृद्ध प्रकृति के प्रतिष्ठित स्थलों में से एक हैं.'

यह भी पढ़ें- Independence Day 2023: लड़कियों ने 'सुनो गौर से दुनिया वालों' गाने पर किया धमाकेदार डांस, VIDEO वायरल

तस्वीरों में आप हिमालय को देख सकते हैं, जिनपर बादल भी नजर आ रहे हैं. ये नजारा अल नेयादी के लिए बेशक आश्चर्यजनक हो सकता है. लेकिन उनसे पहले भी कई एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष से तस्वीरें लेकर शेयर कर चुके हैं.

पहले भी अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें

इससे पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एस्ट्रोनॉट जोश कसादा ने ऑरोरा बोरियालिस की तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें हमारे ग्रह के ऊपर रोशनी की एक हरी चादर को खूबसूरती से लहराते हुए दिखाया गया था. वहीं इसके बैकग्राउंड में दूर स्थित शहर की रोशनी टिमटिमा रही थी. वहीं अल नेयादी की बात करें तो उनके हिमालय की तस्वीरों वाले पोस्ट को 69 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे 1100 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. जबकि बड़ी संख्या में लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement