Advertisement

बेड के सामने था 'Spy Camera', हनीमून मनाने गए कपल के उड़े होश- PHOTOS

Spy Camera in Hotels: एक कपल हनीमून मनाने गया था. तभी उन्हें पता चला कि कमरें में स्पाई कैमरा लगा है. उन्होंने इसकी तस्वीर भी शेयर की. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

होटल के कमरे में कपल को मिला स्पाई कैमरा (तस्वीर- सोशल मीडिया, पिक्सल्स) होटल के कमरे में कपल को मिला स्पाई कैमरा (तस्वीर- सोशल मीडिया, पिक्सल्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

छुट्टियां या हनीमून मनाने के लिए जब भी लोग कहीं जाते हैं, तो होटल में ठहरते हैं. लेकिन अब लोगों में इसे लेकर डर बढ़ता जा रहा है. होटल में रहने के लिए अलावा दूसरा कोई विकल्प भी नहीं होता. लेकिन यहां निजी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं मिलती है. कुछ ऐसा ही एक कपल के साथ हुआ. जब उन्हें पता चला कि होटल के कमरे में बेड के ठीक सामने स्पाई कैमरा इंस्टॉल किया गया है. कैमरा स्विच बोर्ड के भीतर था. ये जानकर कपल के होश उड़ गए. उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन का रहने वाला ये कपल हनीमून मनाने के लिए मलेशिया गया था. यहां Airbnb होमस्टे में इन्हें छिपा हुआ कैमरा मिला. कपल ने स्थानीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Xiaohongshu पर कहा कि कैमरा दीवार के पावर सॉकेट में लगा था. इसके बाद मामले में पुलिस ने जांच शुरू की. झेनमेई ब्यूटी नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया पर कपल ने कहा कि होमस्टे होस्ट ने पहले तो उन पर ऑनलाइन बदनामी करने का आरोप लगाया. लेकिन बाद में उसने पैसा रिफंड कर दिया. 

कपल ने बताया कि Airbnb ने इस अपार्टमेंट को अपनी लिस्टिंग से बाहर कर दिया है. लेकिन इस होस्ट के अन्य अपार्टमेंट अब भी लिस्ट में शामिल हैं. मामले में मलेशिया के पर्यटन मंत्री टियोंग किंग सिंग ने 24 सितंबर को कहा कि कानून तोड़ने पर होमस्टे संचालकों या पंजीकृत मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. झेनमेई ब्यूटी अकाउंट पर महिला ने कहा कि उसने और उसके पति ने रात के 3 बजे कैमरे को देखा. वो उस वक्त अपार्टमेंट को अच्छी तरह से चेक कर रहे थे. इसे दीवार के पावर सॉकेट में दो यूएसबी पोर्ट के बीच इंस्टॉल किया गया था, जो ठीक बेड के सामने था. 

Advertisement
होटल के कमरे में कपल को मिला स्पाई कैमरा (तस्वीर- सोशल मीडिया)

महिला ने कहा कि हमने उस रात न तो कपड़े उतारे और न ही नहाए. तुरंत दूसरे होटल में शिफ्ट हो गए. कपल 7 सितंबर को पुलिस स्टेशन गया. तब पुलिस ने उनसे कहा कि होस्ट से बात हो गई है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट हटा दो. जिसके बाद कपल ने पोस्ट हटा दी लेकिन अन्य लोगों को चेतावनी देने के लिए चीन लौटने पर फिर से पोस्ट करने का फैसला किया. हालांकि पुलिस की तरफ से पोस्ट हटाने वाली बात का खंडन किया गया है. कपल के पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. साथ ही मांग कर रहे हैं कि कैमरा इंस्टॉल करने वालों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

बीजिंग के हैबाओ युदुन सिक्योरिटी काउंसिल कंपनी के सुरक्षा विशेषज्ञ जू लैंग ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी डेली को बताया कि होटलों में स्पाई कैमरे ज्यादातर दीवार के सॉकेट, कीहोल, स्मोक डिटेक्टर, टेलीविजन के रिमोट और डेस्क लैंप जैसे बिजली के उपकरणों में छिपे होते हैं. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि छेद वाले स्थानों को टॉर्च की मदद से क्लोजअप करके चेक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement