Advertisement

शादी की फोटो देख पत्नी पर भड़का, हनीमून छोड़ घर लौट आया पति!

शख्स हनीमून पर अपना वेडिंग एल्बम देख रहा था. लेकिन शादी की तस्वीरें देखते वक्त उसे एक ऐसी फोटो नजर आई, जिस देखकर उसका पारा हाई हो गया.

वेडिंग एल्बम देख भड़का पति (सांकेतिक फोटो- Getty) वेडिंग एल्बम देख भड़का पति (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • हनीमून पर अपना वेडिंग एल्बम देख रहा था
  • पत्नी की बात सुनकर भड़क उठा पति

हनीमून पर गया एक शख्स अपनी पत्नी पर भड़क उठा. दरअसल, शख्स अपना वेडिंग एल्बम देख रहा था. लेकिन शादी की तस्वीरें देखते वक्त उसे एक ऐसी फोटो नजर आई, जिस देख उसका पारा हाई हो गया. शख्स इतने में गुस्से में आ गया कि हनीमून ट्रिप बीच में ही छोड़कर घर लौट आया. 

शख्स ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उसने बताया कि शादी के बाद तक सबकुछ ठीक था. लेकिन जिस दिन वो पत्नी संग हनीमून पर गया उसने वेडिंग एल्बम देखने की इच्छा जाहिर की. वेडिंग एल्बम देखने के बाद उसका मूड खराब हो गया. 

Advertisement

शख्स का कहना था कि उसकी पत्नी ने शादी की तस्वीरों से उसके बेटे को क्रॉप कर दिया था. ये देखने के बाद उसे गुस्सा आ गया. पहले तो उसे लगा कि ये फोटोग्राफर की हरकत है. लेकिन जब उसने पत्नी से इस बारे में पूछा तो पत्नी ने कहा कि वो तस्वीर में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन को देखना चाहती थी. इसलिए उसने बेटे को फोटो से क्रॉप कर अलग कर दिया. 

पत्नी ने फोटोज को क्रॉप कर दिया था

'द सन' के मुताबिक, शख्स के पहले से एक 12 साल का बेटा था. हाल ही में उसकी दूसरी शादी हुई थी. शादी में उसका बेटा भी शामिल था. शख्स की उसकी नई पत्नी और बेटे के साथ कई तस्वीरें थीं. लेकिन जब हनीमून पर उसने फोटो देखीं तो कई फोटोज में से उसका बेटा गायब था. पूछने पर पता चला कि पत्नी ने फोटोज को क्रॉप कर दिया है.   

Advertisement

पत्नी का कहना था कि वो कुछ ऐसी फोटोज चाहती थी, जिसमें वो सिर्फ अपने पति के साथ हो. पत्नी ने बताया कि कुछ ही तस्वीरों को 
उसने क्रॉप किया था. हालांकि, उसकी दलीलों का पति पर कोई असर नहीं हुआ. पति ने हनीमून ट्रिप बीच में ही छोड़ दी और घर लौट आया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement