Advertisement

'कोई रास्ता नहीं था, जान बचानी थी...' 20 फीट से कूदी 8 माह की प्रेग्नेंट महिला, फिर हुआ चमत्कार

बच्चे के लिए मां के गर्भ से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं हो सकती. इसका ऐसा उदाहरण देखने के मिला है जिसकी कल्पना भर से रोंगटे खड़े हो जाते हैं.  मिशीगन की एक महिला ने अपने बच्ची के पहले जन्मदिन पर उसके जन्म से जुड़ा जो किस्सा शेयर किया वह यकीन से परे है

सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

आम तौर पर डॉक्टर गर्भवती महिलाओं को सलाह देते हैं कि वे भाग दौड़ वाले या भारी काम न करें. इसके अलावा लेटने के तरीके से लेकर सीढ़ियां चढ़ने में भी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. मांएं इसका खास ख्याल भी रखती हैं लेकिन ये भी सच है कि हर परिस्थिति में बच्चे के लिए मां के गर्भ से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं हो सकती. इसका ऐसा उदाहरण देखने के मिला है जिसकी कल्पना भर से रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 

Advertisement

दरअसल मिशीगन की एक 26 साल की महिला Rachel Standfest ने अपने बच्ची Brynlee के पहले जन्मदिन पर उसके जन्म से जुड़ा जो किस्सा शेयर किया वह यकीन से परे है. उन्होंने बताया कि जब वह 36 सप्ताह यानी 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं तो अचानक आधी रात उनके घर में आग लग गई.

रचेल ने बताया कि आधी रात को पता नहीं क्यों मुझे लगा कि जरा सीढ़ियां चेक करती हूं. देखा तो वहां धुआं ही धुआं था. मैंने दौड़कर अपने पति ट्रेविस (Travis) को जगाया और अपनी मां को फोन किया. आखिरी चीज जो मुझे याद है वह ये है कि ट्रैविस ने खिड़की तोड़ी और सड़क पर खड़ी मेरी मां हमें बाहर निकलने को कह रही थी.

फोटो- instagram/rachel_standfest

ट्रेविस मुझे खिड़की से सरकाकर उतारने की कोशिश कर रहा था लेकिन हम सेकंड फ्लोर पर थे और 20 फुट नीचे उतरना था. जिंदगी मौत की स्थिति थी और मैं समझ चुकी थी कि जिंदा रहना है तो कूदना ही पड़ेगा.मैं कूद गई जिससे मेरा सिर फ्रैक्चर हो गया. इधर ट्रेविस आग से होता हुआ नीचे उतरा. इससे पहले आग से रचेल को भी काफी चोटें आ चुकी थीं.

Advertisement

दोनों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया  और रचेल का ऑपरेशन करना पड़ा. रचेल ने कहा- थर्ड डिग्री बर्न के बावजूद डॉक्टरों को मेरा ऑपरेशन करना पड़ा. 15 से 20 सेकंड के भीतर मेरी बच्ची का जन्म हो गया. हालात फिर भी नाजुक बने हुए थे.

उनकी बेटी चमत्कारिक रूप से स्वस्थ पैदा हुई थी, और उसे आग से या उसकी मां के 20 फुट से गिरने के कारण कुछ नहीं हुआ था. कपल ने उसका नाम, ब्रिनली, आग लगने से कुछ हफ्ते पहले ही चुन लिया था लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यह एक पुराना अंग्रेजी शब्द है जिसका अर्थ है 'जली हुई चीज.' यह सिर्फ संयोग नहीं हो सकता. 

रचेल लगभग एक महीने तक अस्पताल में रही, जबकि ट्रैविस को एक सप्ताह बाद घर भेज दिया गया था. दोस्तों और परिवार से एक साल की मदद के बाद, रचेल और ट्रैविस कहते हैं कि 'बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि हम जीवित हैं अपनी बच्ची के साथ. पिछले महीने उन्होंने बताया कि वे एक और बच्चे को जन्म देंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement