Advertisement

लुक्स से इंटरनेट पर छाया हूती का ये 'जहाज चोर', लोग हुए बेकाबू, कही ये जरूरी बात

यमन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. वायरल वीडियो में जो हूती पाइरेट दिख रहा है, उसकी शक्ल एक जाने मानें हॉलीवुड एक्टर से मिल रही है. लोगों का तर्क है कि अच्छे मॉडल्स के लिए अब मॉडलिंग एजेंसियों को अब यमन आना चाहिए.

अपने लुक के कारण इस हूती विद्रोही ने सोशल मीडिया पर महफ़िल लूट ली है अपने लुक के कारण इस हूती विद्रोही ने सोशल मीडिया पर महफ़िल लूट ली है
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

एक कथित हूती विद्रोही का अपहृत जहाज गैलेक्सी लीडर के पास वीडियो फिल्माना भर था. पूरा इंटरनेट झूम उठा है और वजह खासी रोचक है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस हूती रिबेल की तुलना एक जाने माने हॉलीवुड एक्टर से कर रहे हैं. इस लड़के के वायरल होने के बाद कहा तो यहां तक जा रहा है कि अगर दुनिया भर की मॉडलिंग एजेंसियां वाक़ई अपने लिए मॉडल्स तलाश करना चाहती हैं तो उन्हें यमन का रुख कर लेना चाहिए.  

Advertisement

हाल के दिनों में एक छोटी सी नाव पर विशाल गैलेक्सी लीडर जहाज के पास खड़े इस युवक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

बताते चलें कि बीते साल 19 नवंबर को इस जहाज को हूती पाइरेट्स द्वारा अपने कब्जे में लिया गया था जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. तमाम संगठन खुलकर सामने आए थे जिन्होंने इस घटना के लिए हूती पाइरेट्स की आलोचना कर उन्हें सबक सिखाने की बात की थी.

ध्यान रहे फुटेज इज़राइल में हमास के आतंकवादी हमले के बाद बढ़े हुए वैश्विक तनाव के बीच आया था. यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से इज़राइल की ओर जाने वाले कई अलग-अलग जहाजों पर हमला किया और उनका अपहरण कर लिया था. 

बहरहाल बात अपने लुक्स से पूरे सोशल मीडिया पार कोहराम मचाने वाले इस लड़के की हुई है तो बताते चलें कि राशिद अल हद्दाद नाम के लहराते बालों वाले टिकटॉकर ने गैलेक्सी लीडर जहाज के पास अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसे पिछले साल नवंबर में ईरान समर्थित समूह ने जब्त कर लिया था. 

Advertisement

उन्होंने टैंकर के डेक पर पोज देते हुए एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसकी पृष्ठभूमि में सफेद और काले यमनी झंडे थे.

हद्दाद द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो ने जल्द ही सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने ये नोटिस किया कि वह हॉलीवुड अभिनेता टिमोथी चालमेट जिन्हें हम वोंका, ड्यून, लिटिल वुमेन और फ्रेंच डिस्पैच जैसी हॉलीवुड फिल्मों में देख चुके हैं, से मिलता जुलता है.

इंटरनेट पर लोग यही कह रहे हैं कि यमन ही वो जगह हैं जहां से दुनिया को सुंदर पुरुष मॉडल्स मिल सकते हैं.

वहीं प्रतिक्रियाएं ऐसी भी हैं जिनमें कहा जा रहा है कि बतौर जीवनसाथी अपने लिए खूबसूरत लड़के तलाश करने वाली लड़कियों को भी यमन का रुख कर लेना चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement