Advertisement

17 साल की लड़की ने मजाक-मजाक में शुरू किया ये काम, बरसने लगे पैसे!

एक साधारण लड़की कैसे सोशल मीडिया स्टार बन गई, इसकी कहानी खुद उस लड़की ने शेयर की है. उसने बताया कि कैसे वो महज 17 साल की उम्र में सोशल मीडिया की दुनिया में छा गई.

सोशल मीडिया स्टार इस्से मोलोनी (Photo: Issey Moloney/Insta) सोशल मीडिया स्टार इस्से मोलोनी (Photo: Issey Moloney/Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST
  • ब्रिटेन की रहने वाली है लड़की
  • 9 साल की उम्र से यूज कर रही सोशल मीडिया

एक साधारण लड़की ने खुद के सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) बनने की कहानी शेयर की है. उसने बताया कि कैसे महज 17 साल की उम्र में वह सोशल मीडिया की दुनिया में छा गई. ब्रिटेन में रहने वाली इस लड़की का नाम इस्से मोलोनी (Issey Moloney) है. दिलचस्प बात ये है कि मोलोनी ने कोरोना के बीच लगे लॉकडाउन के दौरान ये लोकप्रियता हासिल की है. मोलोनी लाखों-करोड़ों हर महीने कमाती हैं. उन्होंने अपनी कमाई से आलीशान घर भी ले लिया है. 

Advertisement

'डेली स्टार' से बात करते हुए मोलोनी कहती हैं कि वह 9 साल की उम्र से सोशल मीडिया यूज कर रही हैं. उन्होंने Musical.ly ऐप से शुरुआत की थी. लेकिन चीजें आगे बढ़ीं जब Musical.ly का टिकटॉक (TikTok) में विलय हो गया. टिकटॉक पर आने के बाद मोलोनी ने लॉकडाउन के दौरान बनाए अपने कंटेंट से रातों-रात प्रसिद्धि पाई. कुछ ही समय में उनके अकाउंट (@isseypovs) को 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स मिल गए. इसके बाद से मोलोनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

कैसे बनी सोशल मीडिया स्टार? 

ये पूछे जाने पर कि एक झटके में इतनी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स कैसे मिले? मोलोनी कहती हैं कि मैंने उस समय की जरूरतों के हिसाब से कंटेंट बनाए. पहले एक TikTok अकाउंट बनाया और फिर उसमें POVs पोस्ट करने शुरू कर दिए. POVs यानी जहां आप स्टोरी क्रिएट करते हैं और फिर उसमें सॉन्ग एड करते हैं. कुछ-कुछ इंस्टाग्राम रील्स की तरह. 

Advertisement

बकौल मोलोनी वो हमेशा ऐसे कंटेंट या वीडियो पोस्ट करती जिससे दूसरे किशोर लड़के-लड़कियां रिलेट करते. शायद इसलिए ज्यादातर लोग फॉलो करते. मोलोनी मेंटल हेल्थ से लेकर लॉकडाउन के दौरान घर में आने वाली दिक्कतों के बारे में पोस्ट करती थी. इसी वजह से लॉकडाउन में उनके फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ. 

फेमस होने के बाद कैसे बदली जिंदगी?

इस बारे में मोलोनी कहती हैं कि कम उम्र में फेमस होने के कारण कई बार लोग मुझे ट्रोल भी करते हैं. वे अक्सर सोचते हैं कि वे मेरे बारे में दूसरों से अधिक जानते हैं, इसलिए वे मुझे राय देते हैं, जो मैं चाहती भी नहीं हूं. बकौल मोलोनी कभी-कभी ट्रोल्स को जवाब देना उनकी 'बुरी आदत' है. अगर ट्रोल्स कहते हैं कि कोई वीडियो उबाऊ है, तो मैं उन्हें सिर्फ इतना बताती हूं कि उन्हें इसे देखने की जरूरत नहीं है. 

जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से कमाई की बात आती है, तो मोलोनी कहती हैं कि वह टिकटॉक से कोई पैसा नहीं कमाती है. उनका कहना है कि एक निश्चित संख्या में व्यूज के लिए पैसे नहीं मिलते हैं. मोलोनी के इंस्टाग्राम पर भी 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. हालांकि, किसी ब्रांड को प्रमोट करने पर अच्छा-खासा पैसा जरूर मिलता है. मोलोनी कहती हैं कि वह केवल उन्हीं कंपनियों के साथ काम करती हैं जिन्हें वह वास्तव में पसंद करती हैं या सोचती हैं कि उनके फॉलोअर्स भी पसंद करेंगे. अपनी कमाई से उन्होंने खुद एक आलीशान घर भी खरीद लिया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement