Advertisement

पाकिस्तान: टैक्सी बुलाई, बच्चों को बैठाया, बैग रखे... कैसे घर से भागी थी सीमा हैदर? पड़ोसी ने बताया

Seema Haider And Sachin Meena: खुद को सीमा का पड़ोसी बताने वाले बुजुर्ग जमाल जखरानी कहते हैं- हमने एक दिन उसे टैक्सी बुलाते और अपने बच्चों व कुछ बैग के साथ घर से निकलते देखा था. हमें लगा कि वह जैकोबाबाद में अपने गांव जा रही है. लेकिन महीने भर बाद टीवी चैनलों से पता चला कि वो पाकिस्तान छोड़कर भाग गई है. ये जानकर हम सभी हैरान रह गए. 

पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

सीमा हैदर और सचिन मीणा की कहानी सुर्खियों में है. सीमा का कहना है कि उसने नोएडा के सचिन से शादी कर हिंदू धर्म अपना लिया है. अब वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. उधर, उसके पहले पति गुलाम हैदर ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से उसे वापस भेजने की अपील की है. इन सबके बीच पाकिस्तान में सीमा के पड़ोसी और रिश्तेदारों का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा है कि सीमा हैदर यहां न आए तभी बेहतर है. क्योंकि, लोगों में उसके प्रति काफी गुस्सा है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा हैदर जिस घर में पिछले तीन साल से रह रही थी, उसके मालिक के बेटे ने कहा कि सीमा को अब पाकिस्तान नहीं आना चाहिए. वह भारत में रह सकती है. लेकिन उसे अपने बच्चों को वापस भेज देना चाहिए. अब सीमा मुस्लिम भी नहीं रही. 

टैक्सी बुलाई, बच्चों को साथ लिया और... 

खुद को सीमा का पड़ोसी बताने वाले बुजुर्ग जमाल जखरानी कहते हैं- हमने एक दिन उसे टैक्सी बुलाते और अपने बच्चों व कुछ बैग के साथ घर से निकलते देखा था. हमें लगा कि वह जैकोबाबाद में अपने गांव जा रही है. लेकिन महीने भर बाद टीवी चैनलों से पता चला कि वो पाकिस्तान छोड़कर भाग गई है. ये जानकर हम सभी हैरान रह गए. 

सीमा हैदर और गुलाम हैदर

जमाल उसी जनजाति से हैं जिससे सीमा और गुलाम हैदर आते हैं. उनका मानना ​​है कि सीमा के लिए अब भारत में रहना ही सबसे अच्छा है. जमाल ने कहा- अगर कभी वह वापस आने के बारे में सोचती है, तो जनजाति उसे माफ नहीं करेगी और दूसरी बात, एक हिंदू के साथ रहने के उसके फैसले ने अब सभी को नाराज कर दिया है. 

Advertisement

ग्रामीण सिंध में एक हाई-प्रोफाइल धार्मिक नेता मियां मिट्ठू ने खुले तौर पर सीमा को वापस लौटने पर दंडित करने की धमकी दी है.  इतना ही नहीं मिट्ठू के समर्थकों ने सीमा के गांव में हिंदू पूजा स्थलों पर हमला करने की भी धमकी दी है. हालांकि, इलाके के एसएसपी इरफान सामू ने हिंदुओं और सिखों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा की जाएगी. 

SSP ने सीमा हैदर केस में हैरानी जताई

एसएसपी इरफान ने पूरे मामले में हैरानी जताई है. उन्होंने सीमा के दस्तावेजों और कहानी में विसंगतियां पाई हैं. इरफान ने कहा- सीमा का राष्ट्रीय पहचान पत्र कहता है कि उसका जन्म 2002 में हुआ था. ऐसे में उसकी उम्र अब 21 साल होनी चाहिए. लेकिन उसके चार बच्चे हैं, जिनमें एक की उम्र 6 साल है. 

सीमा हैदर और सचिन मीणा

इरफान ने यह भी कहा कि पुलिस ने गुलाम हैदर को सऊदी अरब से लौटने के लिए कहा है लेकिन वह केवल वीडियो या फोन कॉल पर ही उनके संपर्क में है. एसएसपी इरफान को यकीन नहीं हो रहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि वाली एक महिला दुबई और काठमांडू के रास्ते भारत जाने की योजना बनाने का साहस कर पाएगी. 

किस तरह के घर में रहती थी सीमा? 

सीमा तीन कमरों वाले एक मकान में किराये पर रहती थी, जो सिंध प्रांत के गुलिस्तान-ए-जौहर में स्थित है. मकान में कोई रंग-रोगन नहीं है. यह कूड़े-कचरे और बहते सीवरेज से भरी एक संकरी गली में बना है.

Advertisement

मकान मालिक के बेटे नूर मोहम्मद ने कहा- हालत देखकर ये मानना मुश्किल है कि सीमा के पति ने उसे 12 लाख रुपये घर खरीदने के लिए दिए होंगे. वह हमारे घर में तीन साल तक अपने बच्चों संग किराये पर रही. उसके ससुर यहां से कुछ दूरी पर रहते हैं. सीमा और गुलाम ने 10 साल पहले अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी. सीमा के मोहल्ले लोग भी हैरान हैं कि एक अशिक्षित महिला कैसे पाकिस्तान से भारत जा सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement