Advertisement

2 देशों की सीमा पर मिली विशाल सुरंग, अंदर रेलवे लाइन-बिजली की थी व्यवस्था!

दो देश जिनकी सीमा पर काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहती है, उसके नीचे से विशाल सुरंग की खोज की गई है. इस सुरंग में अपनी रेल लाइन और बिजली की व्यवस्था की गई थी.

अमेरिका और मेक्सिको के बीच मिली है सुरंग (AP) अमेरिका और मेक्सिको के बीच मिली है सुरंग (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • सुरंग की लंबाई 1744 फीट
  • गहराई है करीब 61 फीट
  • मेक्सिको और अमेरिका के बीच है सुरंग

दो देशों के बीच एक ऐसी सुरंग की खोज की गई है जिसके भीतर रेलवे लाइन और बिजली की व्यवस्था भी कर ली गई थी. अपराधियों ने ड्रग की तस्करी के लिए अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर इस सुरंग को तैयार किया था.

इससे कोकीन, हेरोइन, मेथमफेटामीन जैसे कई नशीले ड्रग की खेप इधर से उधर भेजी जा रही थी. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, स्‍मगलिंग के लिए उपयोग में लाई जाने वाली इस सुरंग का पता अमेरिका के अधिकारियों ने लगाया.

Advertisement

ये सुरंग मेक्सिको के टिजुआना (Tijuana) और अमेरिका के सैन डिएगो (San Diego) के बीच थी. सुरंग रेल, बिजली और तमाम सुविधाओं से लैस थी. सुरंग में वेंटिलेशन की भी भरपूर सुविधा थी. वहीं, जो ड्रग बरामद हुआ है, उसकी कीमत 193 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा है.

'48 हजार के हैं ये जूते, लेकिन लगता है कचरे के ढेर से ले आई कंपनी'
 
'मैं 2 नौकरी करती हूं, लेकिन हर रात खाने के लिए पैसे नहीं बचते'
 

होमलैंड सिक्‍योरिटी से जुड़े एजेंट्स ने सोमवार को बताया कि इस सुरंग की लंबाई 1744 फीट और गहराई 61 फीट थी. यह सुरंग सैन डियागो में ओटे मेसा बॉर्डर क्रॉसिंग के पास शुक्रवार को मिली.

गौर करने वाली बात ये है कि यह सुरंग उसी इलाके में मिली, जहां पिछले दो दशक के दौरान दर्जनभर से ज्‍यादा ऐसी सुरंगे मिल चुकी हैं.

Advertisement

जांच में मिले कई मादक पदार्थ 
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ये सुरंग कब से थी और कितनी मात्रा में ड्रग की स्‍मगलिंग यहां से हुई है, इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है. लेकिन, 799 किलोग्राम कोकीन, 75 किलो मेथ, 1 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.

कैसे पता चला सुरंग के बारे में? 
आर्म्‍ड गार्ड ने सबसे पहले दो संदिग्‍धों को देखा. वे एक घर से गाड़ी से निकले. जिसके बाद वह ड्राइव कर वेयरहाउस तक गए. यूएस अटॉर्नी रैंडी ग्रॉसमैन ने बताया जब इस वेयरहाउस की जांच की गई तो एक सुरंग के बारे में पता चला. इस सुरंग का निकास सीमेंट के फ्लोर पर था.

तेंदुए ने पकड़ा शख्स का गला, जंग का LIVE VIDEO वायरल
 
कौन है ये 'बाबा' जिसके आश्रम से निकलीं 11 लोगों की लाशें
 

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी सुरंग
ये 91वीं सुरंग है जो इस इलाके में यानी टिजुआना-सैन डियागो इलाके में मिली. अमेरिका और मैक्सिको के बॉर्डर पर 1993 से अब तक 272 सुरंगे मिल चुकी हैं. वैसे सबसे लंबी सुरंग टिजुआना (मेक्सिको) में 4,309 फीट की मिली थी. इसका पता जनवरी 2020 में चला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement