Advertisement

झूले की पिछली सीट पर पति संग थी नौकरानी, फोटो देख पत्नी रह गई हैरान!

महिला अपनी फैमिली फोटोज देख रही थी. तभी अचानक उसे अपनी पति की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाई दीं, जिन्हें देखकर उसका दिमाग चकरा गया.

महिला ने सोशल मीडिया पर बताई कहानी (Pic: @ibizadaze/TikTok) महिला ने सोशल मीडिया पर बताई कहानी (Pic: @ibizadaze/TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • पति से अलग हो गई पत्नी
  • फैमिली फोटो देखने के बाद लिया फैसला

एक महिला खाली समय में अपनी फैमिली फोटोज देख रही थी. तभी अचानक उसे अपनी पति की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाई दीं, जिन्हें देखकर उसका दिमाग चकरा गया. महिला ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और बताया है कि उसने पति को तलाक दे दिया है. 

महिला का कहना है कि तस्वीरों में उसके पति और उसकी नौकरानी का अफेयर पकड़ में आ गया था. जिसके बाद उसने अपने पति से तलाक ले लिया. महिला अब अपने दो बच्चों के साथ रहती है. अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली इस महिला का नाम नताली (Natalie) है. 

Advertisement

नताली ने हाल ही में TikTok पर तलाक से उबरने के अपने सफर को साझा किया है. 'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, नताली ने बताया कि वो फैमिली संग Disneyland घूमने गई थी. पति और एक बच्चे के अलावा उसके साथ एक बच्चों की देखरेख करने वाली महिला भी थी. लेकिन Disneyland में राइड के दौरान उसका पति नौकरानी के 'बहुत क्लोज' था. 

Natalie ने शेयर की ये फोटो

नताली ने राइड के दौरान की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उसका पति और नौकरानी एक ही सीट पर बैठे हुए हैं. दोनों हाथ में हाथ डाले बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि नताली आगे की सीट पर बैठी है. नताली ने कहा- 'मैं उस महिला को बच्चे की देखभाल के लिए ले गई थी, पति की नहीं.' नताली ने बताया उसने कई बार पति को उसके करीब जाते हुए देखा. 

Advertisement

फिलहाल इस घटना के बाद नताली अपने पति से अलग हो गई हैं. नताली के टिकटॉक वीडियो को, जिसमें वो अपने पति की 'सच्चाई' बता रही है को 1.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. हजारों यूजर्स ने इसपर रिएक्ट किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement