Advertisement

हनीमून पर पति ने 'धोखा' दिया, तस्वीरों में छिपे राज को पत्नी ने यूं पकड़ लिया

Husband Cheat Wife: महिला अपने पति के साथ समुद्र किनारे घूमने गई थी. लेकिन जब वो घर लौटी और वहां क्लिक की हुई तस्वीरें देखीं तो हैरान रह गई. उसने इसके पीछे की पूरी कहानी टिकटॉक पर शेयर की है. 

महिला ने टिकटॉक पर शेयर की फोटो महिला ने टिकटॉक पर शेयर की फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • महिला ने खोली पति की पोल
  • फोटो शेयर कर बताई सच्चाई

हनीमून (Honeymoon) से लौटे एक कपल के बीच झगड़ा (Couple Fight) हो गया. इसके पीछे की वजह बीच (Beach) पर पति द्वारा खींची गई कुछ तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों में पत्नी के साथ कोई और भी कैद हो गया, जिसको लेकर पति-पत्नी (Husband-Wife) में विवाद हो गया. महिला ने अपने पति की पोल खोलती कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कीं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.. 

Advertisement

दरअसल, अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला अपने पति के साथ समुद्र किनारे घूमने गई थी. लेकिन जब वो घर लौटी और वहां क्लिक की हुई तस्वीरें देखीं तो महिला हैरान रह गई. उसने इसके पीछे की पूरी कहानी टिकटॉक पर शेयर की है. 
 
'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का टिकटॉक पर @thicctok5280 नाम से अकाउंट है. जिसमें उसने बताया कि जब वह बीच पर घूमने गई थी तब पति ने उसकी तस्वीरें क्लिक की थीं. लेकिन जब घर लौटकर उसने तस्वीरें देखी, तो उसे समझ आया कि पति उसकी नहीं, बल्कि किसी और की फोटोज ले रहा था. 

महिला ने बताया कि जब उसने तस्वीरों को जूम करके देखा तो पाया कि पति उसके पीछे बिकिनी पहने खड़ी दूसरी महिला को तस्वीर में कैद कर रहा था. महिला ने TikTok पर अपने पति के 'धोखे' का सबूत भी शेयर किया. 

Advertisement

उसने बताया कि कैमरे का फोकस उसपर नहीं था. पति मेरे पीछे नहा रही दूसरी महिला की फोटो ले रहा था. हालांकि, उसके पति ने ऐसा करने से साफ़ इनकार कर दिया. उसका कहना है कि वो सिर्फ मेरी ही फोटो क्लिक कर रहा था. फिलहाल, महिला की पोस्ट पर TikTok यूजर्स ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement