Advertisement

पति की नसबंदी के बावजूद पत्नी प्रेग्नेंट, डॉक्टर ने बताया क्यों सफल नहीं हुआ प्रोसीजर!

Pregnancy after Vasectomy: क्‍या पुरुष नसबंदी के बाद महिला में प्रेग्‍नेंसी संभव है? डॉक्‍टर मानते हैं, ऐसा बिल्‍कुल संभव है. यही कारण है कि पुरुष नसबंदी के बाद भी 3 महीने तक परहेज रखने की सलाह दी जाती है. हाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां कपल ने एक वीडियो बनाकर अपनी कहानी दुनिया को बताई.

प्रेग्‍नेंसी के बाद महिला हो गई हैरान (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) प्रेग्‍नेंसी के बाद महिला हो गई हैरान (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

पति ने अपनी नसबंदी (Man Vasectomy) करवाई, इसके 23 दिन बाद पत्‍नी प्रेग्‍नेंट (Pregnant) हो गई. पति-पत्नी दोनों ही इस घटना के बाद हैरान रह गए. कपल ने वीडियो बनाकर अपनी कहानी दुनिया को साझा की. 

'मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, शादीशुदा दंपति अंबर और कैनेडी के साथ यह अजीबोगरीब घटना हुई. अंबर ने जैसे ही प्रेग्‍नेंसी की जांच की, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पति कैनेडी ने अपनी पत्‍नी की प्रेग्‍नेंसी से 23 दिन पहले ही नसबंदी (Vasectomy) करवाई थी. कपल टिकटॉक पर @kennedyandme यूजरनेम से अपने वीडियो शेयर करता है. उनके साढ़े चार लाख टिकटॉक फॉलोअर हैं.

Advertisement

कपल ने टिकटॉक पर जो वीडियो बनाया, उसे अब तक 11 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं. अंबर ने वीडियो में ही बताया कि वह प्रेग्‍नेंट हो गई हैं. वीडियो में 29 अगस्‍त की तारीख दिख रही है, इसी दिन अंबर के पति कैनेडी ने नसंबदी प्रोसीजर (Vasectomy procedure) करवाया था. वीडियो में दिख रहा है अंबर के पति कैनेडी कार से बाहर निकल रहे हैं. 

इससे बाद वीडियो में 21 सितंबर की तारीख दिखती है, जहां अंबर को इस बात पर विश्‍वास नहीं हो रहा है कि उनका प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. 

अंबर और कैनेडी को प्रेग्‍नेंसी की बात पर विश्‍वास नहीं हुआ (Credit: tiktok/@kennedyandme)

नसबंदी प्रभावी होने में लगता है समय 
स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों ने बताया कि नसबंदी पूरी तरह से प्रभावी होने पर कुछ सप्‍ताह का समय लगता है. ब्रिटेन की नेशनल हेल्‍थ सर्विस (NHS) के अनुसार, नसबंदी 3 महीने बाद पूरी तरह कारगर हो पाती है. नसबंदी प्रोसीजर करवाने के बाद आपको सीमेन के सैंपल देना होता है. सैंपल में स्‍पर्म है या नहीं, इस बात की जांच की जाती है. यह टेस्‍ट इस बात की पुष्टि करता है कि सीमेन, स्‍पर्म फ्री है या नहीं. इसके बाद ही नसबंदी सफल मानी जाती है. फिर चाहें तो शख्‍स गर्भ‍निरोधक चीजों का उपयोग बंद कर सकता है. 

Advertisement

NHS ने यह भी बताया कि कुछ पुरुषों में नसबंदी के बाद भी कम संख्‍या में स्‍पर्म बनते रहते हैं, लेकिन इस बात की संभावना बहुत कम होती है कि इससे महिला पार्टनर प्रेग्‍नेंट हो. 

वहीं इस बारे में दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल में प्रसूति और स्‍त्री विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्‍टर दिव्‍या पांडे ने बताया, इस बात की संभावना इसलिए भी रहती है, क्‍योंकि स्‍पर्म अधिवृषण (Epidydimis) में स्‍टोरड रहते हैं. यही कारण है कि नसबंदी के 3 महीने तक परहेज रखने की सलाह दी जाती है. इसके बाद सीमेन का एनालिसिस होता है, फिर नसबंदी का सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. 

ऐसे में कपल इस पीरियड में संबंध बनाना चाहता है तो उसे गर्भनिरोधक वस्‍तुओं का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी जाती है. 

'नसबंदी के बाद ऐसा तो मेरे साथ भी हुआ'
अंबर और कैनेडी के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्‍शन दिए. यूजर्स ने लिखा कि यह घटना उतनी दुर्लभ नहीं है, जितना कपल सोच रहा है. एक शख्‍स ने कमेंट में लिखा कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है, नसबंदी के बाद भी उनका बच्‍चा हो गया. वहीं एक यूजर ने यह लिखा कि मैं वो बच्‍चा हूं जो नसबंदी के बाद हुआ. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement