Advertisement

पति ने पत्‍नी से छिपाकर रखा था 'राज', तलाक के बाद वाइफ मालामाल!

पति और पत्‍नी का तलाक का केस कोर्ट की चौखट तक पहुंच गया. इसी दौरान तलाक से पहले पति की संपत्ति की जांच हुई. इस दौरान पति की पोल खुल गई. दरअसल, पति ने पत्‍नी के समक्ष दावा किया था कि उसके पास बहुत ही कम धनराशि है. लेकिन, जांच में पति की आमदनी करोड़ों रुपए में निकली.

चीन में सामने आया तलाक का मामला चर्चा में है (गेटी/ प्रतीकात्‍मक फोटो) चीन में सामने आया तलाक का मामला चर्चा में है (गेटी/ प्रतीकात्‍मक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

पति और पत्‍नी की आपस में अनबन हो गई. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेने के लिए कोर्ट का रुख किया. पति ने इस दौरान कोर्ट में बताया कि उसके पास महज 12 लाख रुपए की जमा-पूंजी है. लेकिन, जब शख्‍स की संपति की जांच हुई तो पता चला कि उसकी सालाना आमदनी साढ़े तीन करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा है. इसके बाद पत्‍नी को तलाक के फलस्‍वरूप पति की संपत्ति का 60% हिस्‍सा मिला. 

Advertisement

चीन की राजधानी बीजिंग में सामने आया यह तलाक का अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

'बीजिंग डेली' के मुताबिक, पति ली ने अपनी पत्‍नी झांग से अपनी मूल संपत्ति और आमदनी की जानकारी छिपाकर रखी. जब दोनों का तलाक का मामला कोर्ट में पहुंचा तो झांग ने कोर्ट से गुहार लगाई कि पति की संपत्ति की जांच की जाए. जब संपत्ति की जांच हुई तो पता चला कि ली ने तलाक की प्रक्रिया से पहले ही अपने अकाउंट से धनराशि निकाल ली थी. 

दरअसल, ली ने यह सब इसलिए किया ताकि उन्‍हें तलाक की एवज में पत्‍नी को कम पैसा देना पड़े. तलाक के बाद ली को झांग को 60 फीसदी धनराशि देनी पड़ी. 

हालांकि, ली ने झांग को तलाक के बाद कुल कितनी धनराशि मुआवजे के तौर पर दी है? यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है. पर, चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म Weibo पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

चीन में तलाक के कानून को लेकर हुआ बड़ा बदलाव 

दरअसल, चीन में तलाक के कानून को लेकर व्‍यापक बदलाव हुआ है. इसमें तलाक से पहले दंपति की संपत्ति जांची जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले जो भी तलाक के मामले चीन में सामने आते थे, उनमें अक्‍सर लोग अपनी संपत्ति की जानकारी छिपा लेते थे. 

'पति तो ताउम्र पत्‍नी पर करता है खर्चा'

इस वायरल घटना पर कई लोगों के रिएक्‍शन भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा- एक बार जब किसी शख्‍स की शादी हो जाए तो वह ताउम्र अपनी पत्‍नी पर खर्चा करता ही है. दूसरे यूजर ने लिखा- यह पत्‍नी थोड़ी लकी रही कि वह अपने पति की सैलरी को आसानी से ट्रैक कर सकी. वैसे, इस तरह का भाग्‍य सबका नहीं होता है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement