Advertisement

ब्यूटी सैलून गई थी पत्नी, पति ने सरेआम दी ऐसी सजा!

ब्यूटी सैलून जाने की वजह से पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. दरअसल, पति को जब इस बात की खबर मिली कि पत्नी सैलून गई है, वह भी पत्नी के पास उसी ब्यूटी सैलून में पहुंच गया. पत्नी को वहां देख पति गुस्से में तिलमिलाने लगा. उसने सबके सामने ही पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

तुर्कमेनिस्तान में पत्नी के ब्यूटी ट्रीटमेंट पर पति से वसूला जा सकता है फाइन तुर्कमेनिस्तान में पत्नी के ब्यूटी ट्रीटमेंट पर पति से वसूला जा सकता है फाइन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

पत्नी को ब्यूटी सैलून में देख पति को इतना गुस्सा आ गया कि उसने वहीं पर सबके सामने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. वहां मौजूद महिलाएं शख्स को डर से रोक भी नहीं पाईं. यह मामला तुर्कमेनिस्तान का है. यहां पत्नी के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाने पर पति से फाइन वसूला जा सकता है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

दरअसल, नए राष्ट्रपति सरडर बर्डीमुक्खामडाव के सत्ता में आने के बाद से ही तुर्कमेनिस्तान सरकार ने महिला अधिकारों को बहुत हद तक सीमित कर दिया है. अप्रैल महीने से फॉल्स नेल्स और आईलैशेज लगाने को लेकर या दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल को लेकर दर्जनों महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

मौजूदा वीडियो की बात करें तो इसमें शख्स पत्नी को घूसे और लात मारता दिखता है. वहां कई और महिलाएं भी मौजूद थीं. लेकिन शख्स के गुस्से से पत्नी को कोई बचा नहीं सका. सैलून में घुसते हुए पति ने पत्नी पर चिल्लाते हुए कहा- कितनी देर से मैं तुम्हें ढूंढ रहा था? तुम ऐसे ही कहीं भी नहीं जा सकती हो...’.

पहली बार तो शख्स ने पत्नी को धक्का देकर छोड़ दिया. लेकिन फिर अगले ही पल शख्स ने पत्नी पर जोरदार हमला कर दिया.

Advertisement

वहां मौजूद दूसरे महिला कस्टमर्स और ब्यूटीशियन्स इतने डरे दिखे कि उन्होंने शख्स को रोकने कोशिश भी नहीं की. बताया जा रहा है कि पति के हमले का यह वीडियो राजधानी अश्गाबात के करीब क्योशी जिले का है.

बता दें कि नए शासक के सत्ता में आने के बाद से ही ब्यूटी सैलून जाना खतरनाक हो गया है. ब्यूटीशियन्स अपना काम अंडरग्राउंड तरीके से करती हैं. अगर इस बारे में प्रशासन को पता चल जाता है तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने कई जगहों के सैलून में रेड भी मारा है. कुछ महिलाओं को तो ‘बहुत अलग’ दिखने के लिए भी गिरफ्तार कर लिया गया था. अब महिलाओं को पारंपरिक तुर्कमेन ड्रेस पहनने के लिए प्रेशर बनाया जाता है. देश में पैडेड ब्रा पर बैन लगा दिया गया है.

महिलाओं के ब्यूटी पार्लर में पकड़े जाने पर पति या फिर पिता से फाइन वसूला जा सकता है. दावा है कि यह फाइन इतना ज्यादा भी हो सकता है कि कुछ महीनों की सैलरी इसमें निकल जाए.

मानवाधिकार हनन के बढ़ते मामले को लेकर भी तुर्कमेनिस्तान दुनिया के निशाने पर है. इंटरनेशनल NGOs बताते हैं कि यह देश बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मामले से जूझ रहा है. तुर्कमेनिस्तान में kleptocracy (क्लेप्टोक्रेसी- एक ऐसा समाज जहां के नेता जनता का पैसा चुराकर खुद अमीर होते जा रहे हैं) होने का दावा किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement