Advertisement

पत्नी को वापस नहीं किए 103 रुपये तो पति ने दुकान से लूटे पैसे, अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि पत्नी को रिफंड नहीं मिलने से पति नाराज था. वो दुकान गया और सामान लूटकर वहां से भाग गया. उसे अरेस्ट कर लिया गया है. उसकी वजह से स्टोर में हंगामा मच गया था. आरोपी की उम्र 61 साल है. वो Starbucks स्टोर में गया था.

पत्नी के साथ आया पति दुकान का सामान लूटकर भागा (सांकेतिक फोटो- गेटी) पत्नी के साथ आया पति दुकान का सामान लूटकर भागा (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

एक शख्स की पत्नी को दुकानदार ने 103 रुपये रिफंड देने से इनकार कर दिया. इस बात से वो भड़क गया और गुस्से में आकर दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दे दिया. बाद में पुलिस ने इस आदमी को गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपी रिचर्ड एंगल की उम्र 61 साल है और वह अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर का रहने वाला है. द मिरर के मुताबिक, रिचर्ड की पत्नी स्टारबक्स कैफे (Starbucks Cafe) गई थी. यहां पत्नी ने 1.25 डॉलर (करीब 103 रुपये) की ड्रिंक खरीदी. लेकिन ड्रिंक उन्हें पसंद नहीं आई. ऐसे में उन्होंने रिफंड की मांग की. 
 
लेकिन स्टोर के कर्मचारियों ने रिचर्ड की पत्नी को रिफंड देने से मना कर दिया और हेड ऑफिस में फोन करने के लिए कहा. ये बात सुनकर पत्नी लौट गई और कुछ समय बाद पति रिचर्ड एंगल के साथ लौटी. 

Advertisement

यहां कुछ देर बहसबाजी के बाद रिफंड नहीं मिलता देख रिचर्ड Starbucks से टिप बॉक्स लेकर चलता बना. रिचर्ड को टिप बॉक्स लेकर जाते देखकर कर्मचारियों ने उसका पीछा किया लेकिन वो बाहर निकल गया. हालांकि, कर्मचारियों उसके कार के नंबर प्लेट की तस्वीर ले ली. 

इसी तस्वीर के आधार पर पुलिस रिचर्ड तक पहुंच गई और कुछ ही देर में उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में उसके खिलाफ मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज किया गया है. 

ओक्लाहोमा सिटी पुलिस ने बताया कि 61 वर्षीय रिचर्ड और उसकी पत्नी स्टारबक्स स्टोर गए थे. पत्नी 1.25 डॉलर की ड्रिंक के लिए रिफंड मांग रही थी, जबकि स्टोर बिना किसी रसीद के उसे 103 रुपये का रिफंड देने से मना कर रहा था. इस बीच हंगामा शुरू हो गया और बाद में रिचर्ड वहां से टिप बॉक्स लेकर भाग गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement